ETV Bharat / city

लाइसेंस आवेदकों को परिवहन विभाग देगा नया स्लॉट

author img

By

Published : May 8, 2021, 6:11 PM IST

यदि आपने भी अपने लाइसेंस का आवेदन कर रखा है और उसकी डेट 19 अप्रैल 24 मई के बीच की है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि परिवहन विभाग द्वारा इस बीच बनने वाले लाइसेंस आवेदकों को नया स्लॉट दिया जाएगा. साथ ही उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिए इसकी सूचना भी भेजी जा रही है. ऐसे में यह सभी लोग 24 मई के बाद अपने लाइसेंस भी बनवा सकेंगे.

jaipur news, Transport Department
लाइसेंस आवेदकों को परिवहन विभाग देगा नया स्लॉट

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का रिकॉर्ड भी रोजाना टूट रहा है. इसको लेकर राज्य सरकार के द्वारा 19 अप्रैल यानी सोमवार से जन अनुशासन पखवाड़ा भी लगाया गया था, लेकिन बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 10 से 24 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. इसके अंतर्गत आरटीओ कार्यालय की बात की जाए तो सरकार के द्वारा आरटीओ कार्यालय को भी बंद किया गया है, लेकिन आरटीओ ऑफिस के अंतर्गत जाकर लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा, क्योंकि सरकार के द्वारा 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है.

इस लॉक डाउन के अंतर्गत आरटीओ कार्यालय बंद रहेगा और आरटीओ कार्यालय में जिन लोगों ने लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया था. अब उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि विभाग के द्वारा आमजन को इसमें राहत भी दी जा रही है. बता दें कि परिवहन विभाग के द्वारा जो भी लोगों के लाइसेंस 19 अप्रैल से 24 मई के बीच की है. उनको विभाग के द्वारा राहत दी जा रही है. बता दें कि परिवहन विभाग के द्वारा उन सभी लोगों के मोबाइल पर मैसेज के जरिए उन्हें अगली डेट दी जा रही है. साथ ही उन लोगों को नई डेट देकर लाइसेंस बनवाने के लिए भी कहा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- कोरोना का असर, ट्रेनों में यात्री भार कम होने से रेल सेवाएं रद्द

बता दें कि जयपुर झालाना कार्यालय के अंतर्गत रोजाना पांच सौ से अधिक लर्निंग लाइसेंस बनाए जाते हैं. ऐसे में 24 मई के बाद विभाग के ऊपर एक बार फिर काम का बोझ भी बढ़ सकता है, क्योंकि विभाग में पेंडेंसी भी ज्यादा बढ़ जाएगी. हालांकि परिवहन विभाग से जुड़े कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि विभाग हर शनिवार को जगतपुरा और झालाना आरटीओ कार्यालय खुल सकता है और विभाग में बढ़ रही पेंडेंसी को भी खत्म कर सकता है. ऐसे में अब जो भी लोगों के लर्निंग लाइसेंस या परमानेंट लाइसेंस नहीं बना सके, उसे विभाग का लाइसेंस बनवाने के लिए मैसेज भेजा जा रहा है.

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का रिकॉर्ड भी रोजाना टूट रहा है. इसको लेकर राज्य सरकार के द्वारा 19 अप्रैल यानी सोमवार से जन अनुशासन पखवाड़ा भी लगाया गया था, लेकिन बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 10 से 24 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. इसके अंतर्गत आरटीओ कार्यालय की बात की जाए तो सरकार के द्वारा आरटीओ कार्यालय को भी बंद किया गया है, लेकिन आरटीओ ऑफिस के अंतर्गत जाकर लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा, क्योंकि सरकार के द्वारा 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है.

इस लॉक डाउन के अंतर्गत आरटीओ कार्यालय बंद रहेगा और आरटीओ कार्यालय में जिन लोगों ने लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया था. अब उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि विभाग के द्वारा आमजन को इसमें राहत भी दी जा रही है. बता दें कि परिवहन विभाग के द्वारा जो भी लोगों के लाइसेंस 19 अप्रैल से 24 मई के बीच की है. उनको विभाग के द्वारा राहत दी जा रही है. बता दें कि परिवहन विभाग के द्वारा उन सभी लोगों के मोबाइल पर मैसेज के जरिए उन्हें अगली डेट दी जा रही है. साथ ही उन लोगों को नई डेट देकर लाइसेंस बनवाने के लिए भी कहा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- कोरोना का असर, ट्रेनों में यात्री भार कम होने से रेल सेवाएं रद्द

बता दें कि जयपुर झालाना कार्यालय के अंतर्गत रोजाना पांच सौ से अधिक लर्निंग लाइसेंस बनाए जाते हैं. ऐसे में 24 मई के बाद विभाग के ऊपर एक बार फिर काम का बोझ भी बढ़ सकता है, क्योंकि विभाग में पेंडेंसी भी ज्यादा बढ़ जाएगी. हालांकि परिवहन विभाग से जुड़े कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि विभाग हर शनिवार को जगतपुरा और झालाना आरटीओ कार्यालय खुल सकता है और विभाग में बढ़ रही पेंडेंसी को भी खत्म कर सकता है. ऐसे में अब जो भी लोगों के लर्निंग लाइसेंस या परमानेंट लाइसेंस नहीं बना सके, उसे विभाग का लाइसेंस बनवाने के लिए मैसेज भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.