ETV Bharat / city

प्राथमिकता के आधार पर परिवहन विभाग खत्म करेगा पेंडेंसी, लाइसेंस आवेदकों को किया जाएगा रीशेड्यूल - राजस्थान न्यूज

राजस्थान में 8 जून के बाद सरकारी दफ्तर 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोलने की अनुमति रहेगी. परिवहन विभाग भी अपनी पेंडेंसी खत्म करेगा और 8 जून के बाद जल्द ही जिन लोगों के लाइसेंस 10 मई से 8 जून के बीच में बनने थे, उनको लेकर नई डेट जारी करेगा.

transport department,  transport department pendency
प्राथमिकता के आधार पर परिवहन विभाग खत्म करेगा पेंडेंसी, लाइसेंस आवेदकों को किया जाएगा रीशेड्यूल
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:27 PM IST

जयपुर. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 10 मई को लॉकडाउन लगाया था. अब 8 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने की बात सामने आ रही है. परिवहन विभाग जयपुर के झालाना, जगतपुरा, विद्याधर नगर आरटीओ कार्यलय में रोजाना सैकड़ों की संख्या में आमजन अपना कार्य कराने को लेकर पहुंचते थे. लेकिन 10 मई से लगे लॉकडाउन के बाद से यह सरकारी कार्यालय आमजन के लिए बंद हैं.

पढे़ं: धौलपुर में चौकी प्रभारी 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, वजह जान लीजिए

परिवहन विभाग 8 जून के बाद जल्द ही जिन लोगों के लाइसेंस 10 मई से 8 जून के बीच में बनने थे, उनको लेकर नई डेट जारी करेगा. ऐसे में लाइसेंस बनवाने वाले लोग नई तारीख पर जाकर अपने लाइसेंस बनवा सकेंगे. जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा ने बताया कि 8 जून के बाद 50% कर्मचारियों के साथ ही सरकारी कार्यालय खोले जाएंगे. ऐसे में कम लोग आरटीओ कार्यालय पहुंचे और जिनको जरूरत है, वही अपने कार्य के लिए आए. जयपुर आरटीओ कार्यालय में इसको लेकर व्यवस्था की जा रही है.

परिवहन विभाग

राकेश शर्मा ने बताया कि पेंडेंसी को खत्म करने के लिए जल्द ही शनिवार और रविवार को भी आरटीओ कार्यालय खोलने के लिए आदेश जारी किए जा सकते हैं. जिससे विभाग में बढ़ रही पेंडेंसी को खत्म किया जा सकेगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने हाल ही में एक आदेश जारी कर सभी कागजों की वैधता को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है.

ऐसे में जिनके कागजों की वैधता खत्म हो चुकी है वह भी 30 जून तक मान्य होंगे. आरटीओ शर्मा ने बताया कि सरकार की जो भी नई गाइडलाइन आएगी. उसके आधार पर प्राथमिकता के तौर पर जिनके लाइसेंस की डेट निकल गई है, उनके लाइसेंस को पहले बनाया जाएगा और बाद में बढ़ रही पेंडेंसी को खत्म किया जाएगा.

जयपुर. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 10 मई को लॉकडाउन लगाया था. अब 8 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने की बात सामने आ रही है. परिवहन विभाग जयपुर के झालाना, जगतपुरा, विद्याधर नगर आरटीओ कार्यलय में रोजाना सैकड़ों की संख्या में आमजन अपना कार्य कराने को लेकर पहुंचते थे. लेकिन 10 मई से लगे लॉकडाउन के बाद से यह सरकारी कार्यालय आमजन के लिए बंद हैं.

पढे़ं: धौलपुर में चौकी प्रभारी 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, वजह जान लीजिए

परिवहन विभाग 8 जून के बाद जल्द ही जिन लोगों के लाइसेंस 10 मई से 8 जून के बीच में बनने थे, उनको लेकर नई डेट जारी करेगा. ऐसे में लाइसेंस बनवाने वाले लोग नई तारीख पर जाकर अपने लाइसेंस बनवा सकेंगे. जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा ने बताया कि 8 जून के बाद 50% कर्मचारियों के साथ ही सरकारी कार्यालय खोले जाएंगे. ऐसे में कम लोग आरटीओ कार्यालय पहुंचे और जिनको जरूरत है, वही अपने कार्य के लिए आए. जयपुर आरटीओ कार्यालय में इसको लेकर व्यवस्था की जा रही है.

परिवहन विभाग

राकेश शर्मा ने बताया कि पेंडेंसी को खत्म करने के लिए जल्द ही शनिवार और रविवार को भी आरटीओ कार्यालय खोलने के लिए आदेश जारी किए जा सकते हैं. जिससे विभाग में बढ़ रही पेंडेंसी को खत्म किया जा सकेगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने हाल ही में एक आदेश जारी कर सभी कागजों की वैधता को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है.

ऐसे में जिनके कागजों की वैधता खत्म हो चुकी है वह भी 30 जून तक मान्य होंगे. आरटीओ शर्मा ने बताया कि सरकार की जो भी नई गाइडलाइन आएगी. उसके आधार पर प्राथमिकता के तौर पर जिनके लाइसेंस की डेट निकल गई है, उनके लाइसेंस को पहले बनाया जाएगा और बाद में बढ़ रही पेंडेंसी को खत्म किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.