जयपुर. परिवहन विभाग लगातार ऑक्सीजन परिवहन कर रहा है. विभाग को जब यह जिम्मेदारी दी गई थी तो परिवहन विभाग के पास कुछ 5 ऑक्सीजन टैंकर थे. लेकिन परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी के प्रयास अब रंग ला रहे हैं.
परिवहन विभाग के मुखिया महेंद्र सोनी ने टीम बनाई और देश के सभी कोनो तक संपर्क किया. उन्होंने लगातार टैंकरों की व्यवस्था की. परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि उन्होंने 9 अप्रैल को विभाग के मुखिया के तौर पर यहां पर कमान संभाली थी. उसके कुछ दिन बाद ही कोविड-19 देखने को मिला. आमजन को ऑक्सीजन को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
जिसके बाद परिवहन विभाग ने फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर आगे आते हुए ऑक्सीजन टैंकर की व्यवस्था करना शुरू किया. महेंद्र सोनी ने बताया कि जब प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर काफी परेशानी आ रही थी. तब राजस्थान के पास केवल पांच ऑक्सीजन टैंकर थे. लेकिन लगातार प्रयास किए गए और अब राजस्थान के पास कुल 54 टैंकर हैं.
महेंद्र सोनी ने बताया कि इसको लेकर उन्होंने पूरे देश भर के अधिकारियों से संपर्क किया और ट्रक मालिकों से भी संपर्क किया. क्योंकि पूरे देश भर के अंतर्गत ऑक्सीजन परिवहन करने वाले कुछ ही टैंकर है. ऐसे में विभाग लगातार प्रयास करता रहा और अब विभाग के पास ऑक्सीजन टैंकर पर्याप्त मात्रा में हैं. जिससे विभाग लगातार ऑक्सीजन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा है. इसको लेकर परिवहन आयुक्त ने टीम बनाई थी. व्हाट्सएप पर एक ग्रुप भी बनाया गया है. जिसमें कौन सा टैंक किस लोकेशन पर है, कितने बजे निकलेगा और कौन सा अधिकारी उसे एस्कॉर्ट कर रहा है उसकी जानकारी हमेशा दी जाती है.
भिवाड़ी और जामनगर में स्पेयर के रूप में खड़े हुए टैंकर
परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि अब परिवहन विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन टैंकर हैं. भिवाड़ी में भी विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन टैंकर खड़े हुए हैं. जामनगर में भी खड़े हुए हैं. ऐसे में सरकार ने जितनी मात्रा में ऑक्सीजन टैंकर विभाग से मांगी गए थे वो उपलब्ध भी कराए गए हैं.