जयपुर: राजधानी में ई-रिक्शा से लगने वाले जाम से वाहन चालकों को जल्द निजात मिलने वाला है. इसके लिए परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा को जयपुर के 8 जोन में विभाजित भी कर दिया है. दरअसल परकोटे में ई-रिक्शा अपने मनमाने तरीके से खड़े होने की वजह से जाम के हालात बन जाते थे. इस समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग की ओर से ई-रिक्शा संचालकों को अपने-अपने जोन में चलने के लिए उनके लाइसेंस भी अब विभाग की ओर से बनाए जा रहे हैं, ताकि पिंक सिटी में जाम से छुट्टी मिल सके.
बता दें कि लॉकडाउन से पहले हुई जीडीसी की बैठक के अंतर्गत ई-रिक्शा संचालकों को अलग-अलग जोन में बांटने का निर्णय लिया गया था. इसके तहत जयपुर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेंद्र वर्मा ने कार्रवाई करते हुए शहर के 8 जॉन में ई-रिक्शा संचालकों को बांटने का काम कर दिया है. हर जोन में ई-रिक्शा के लिए कलर को डिसाइड भी किए गए हैं.
जिसके बाद उसी कलर कोड के हिसाब से कौन सा रिक्शा कौन से जोन में चलेगा यह भी तय किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य कलर कोड के रिक्शा के अन्य जोन में जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी. इसके लिए परिवहन विभाग ने सभी ई रिक्शा चालकों के लाइसेंस बनाना शुरू किया है. सभी ई-रिक्शा संचालक परिवहन विभाग में जाकर लाइसेंस बनवा सकते हैं.
पढ़ें: राजसमंद जिला कांग्रेस ने किया कृषि विधेयकों के विरोध में प्रदर्शन
इसके साथ ही परिवहन विभाग की ओर से हर जोर में 3000 ई रिक्शा भी चलेंगे. जिससे जाम के हालात भी नहीं बनेंगे और यातायात भी सुचारु रुप से संचालित रहेगा. वहीं परिवहन विभाग ने बनाए गए नए जोन में मेट्रो जोन भी बना है. उसके लिए भी कलर कोड की पट्टी बनाई जा रही है जो हर एक ई-रिक्शा पर चिपकाए जाएगी. इसके साथ ही ई-रिक्शा की पहचान होगी कि, किस जोन से संचालित हो रहा है. इसके लिए सभी संचालकों से परिवहन विभाग समझाइश पर लाइसेंस बनाने की अपील भी कर रहा है.