ETV Bharat / city

जयपुर: परिवहन विभाग ने की मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा पुरस्कार की घोषणा

जयपुर सहित पूरे देश में सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसको देखते हुए राजस्थान परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा पुरस्कार देने की घोषणा की है. जिसमें राजधानी के सर्वश्रेष्ठ 3 जिलों को इस पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा पुरस्कार की घोषणा
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:35 PM IST

जयपुर. राजधनी सहित देश भर में लगातार सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है. जिसको गंभीरता से लेते हुए अब राजस्थान परिवहन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटना में कमी लाने का प्रयास भी किया गया है. बता दें कि, परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा पुरस्कार की घोषणा की है. इसमें प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ 3 जिलों को मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा.

इसके अंतर्गत प्रथम पुरस्कार 25 लाख और दूसरा 15 लाख व तीसरा पुरस्कार 10 लाख रुपये का होगा. पुरस्कारों के चयन के लिए एसीएस परिवहन की अध्यक्षता में कमेटी का गठन भी किया गया है. इसमें एसीएस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात सचिव पीडब्ल्यूडी और परिवहन शामिल है. वहीं पुरस्कार के लिए जिले में होने वाली सड़क दुर्घटना और मौतों में कमी लानी होगी.

इसके लिए जिले के संबंधित अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के प्रति काम करना होगा. इसके तहत जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन और जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठकों का आयोजन करने के लिए जाने वाले निर्णय को भी करना होगा. साथ ही स्कूल-कॉलेजों में स्टूडेंट्स को शराब पीकर वाहन चलाने, गति सीमा का उल्लंघन करने वाले, रेड लाइट क्रॉस करने पर लाइसेंस निलंबन करने की प्रक्रिया भी अपनानी होगी.

हालांकि परिवहन विभाग की ओर से की गई इस कवायद से माना जा रहा है, कि आने वाले दिनों में प्रदेश में सड़क सुरक्षा सही हो सकेगी, और सड़क हादसों में भी कमी आएगी. वहीं सड़क दुर्घटना की बात करें तो, परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार सड़क दुर्घटना के तहत सालाना करीब 10 हजार लोग अपनी जान गंवाते हैं. साथ ही देश में यह आंकड़ा करीब 1.5 लाख हो गया है.

पढ़ें: भरतपुर कलेक्टर ने पहाड़ी के खनन क्षेत्र का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

जानकारी के अनुसार, साल 2017 में राजस्थान में 22,112 सड़क दुर्घटना हुई. जिनमें से 10,444 लोगों की मृत्यु हुई है. साथ ही साल 2018 में प्रदेश में 21,742 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें से 10,323 लोगों की जान गई है. साल 2019 में प्रदेश में 30,468 सड़क दुर्घटनाओं में 10,561 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, और 22,964 लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होकर घायल भी हुए हैं.

जयपुर. राजधनी सहित देश भर में लगातार सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है. जिसको गंभीरता से लेते हुए अब राजस्थान परिवहन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटना में कमी लाने का प्रयास भी किया गया है. बता दें कि, परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा पुरस्कार की घोषणा की है. इसमें प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ 3 जिलों को मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा.

इसके अंतर्गत प्रथम पुरस्कार 25 लाख और दूसरा 15 लाख व तीसरा पुरस्कार 10 लाख रुपये का होगा. पुरस्कारों के चयन के लिए एसीएस परिवहन की अध्यक्षता में कमेटी का गठन भी किया गया है. इसमें एसीएस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात सचिव पीडब्ल्यूडी और परिवहन शामिल है. वहीं पुरस्कार के लिए जिले में होने वाली सड़क दुर्घटना और मौतों में कमी लानी होगी.

इसके लिए जिले के संबंधित अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के प्रति काम करना होगा. इसके तहत जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन और जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठकों का आयोजन करने के लिए जाने वाले निर्णय को भी करना होगा. साथ ही स्कूल-कॉलेजों में स्टूडेंट्स को शराब पीकर वाहन चलाने, गति सीमा का उल्लंघन करने वाले, रेड लाइट क्रॉस करने पर लाइसेंस निलंबन करने की प्रक्रिया भी अपनानी होगी.

हालांकि परिवहन विभाग की ओर से की गई इस कवायद से माना जा रहा है, कि आने वाले दिनों में प्रदेश में सड़क सुरक्षा सही हो सकेगी, और सड़क हादसों में भी कमी आएगी. वहीं सड़क दुर्घटना की बात करें तो, परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार सड़क दुर्घटना के तहत सालाना करीब 10 हजार लोग अपनी जान गंवाते हैं. साथ ही देश में यह आंकड़ा करीब 1.5 लाख हो गया है.

पढ़ें: भरतपुर कलेक्टर ने पहाड़ी के खनन क्षेत्र का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

जानकारी के अनुसार, साल 2017 में राजस्थान में 22,112 सड़क दुर्घटना हुई. जिनमें से 10,444 लोगों की मृत्यु हुई है. साथ ही साल 2018 में प्रदेश में 21,742 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें से 10,323 लोगों की जान गई है. साल 2019 में प्रदेश में 30,468 सड़क दुर्घटनाओं में 10,561 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, और 22,964 लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होकर घायल भी हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.