जयपुर. परिवहन मंत्री प्रतास सिंह खाचरियावास की निर्देश पर सोमवार को एक बार फिर से परिवहन विभाग में 'नो व्हीकल डे' मनाया गया. इस दौरान विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसका स्वेच्छा से पालन किया. कई लोग सार्वजनिक वाहनों से ऑफिस पहुंचे, तो कुछ लोगों ने साइकिल का इस्तेमाल किया.
साइकिल से ऑफिस पहुंचने वालों में परिवहन आयुक्त रवि जैन भी शामिल रहे. जैन वैशाली नगर स्थित अपने घर से परिवहन मुख्यालय तक साइकिल के माध्यम से ही पहुंचे. परिवहन विभाग में 'नो व्हीकल डे' का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण, वाहन प्रदूषण को कम करना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है.
परिवहन विभाग में प्रत्येक माह के पहले दिन 'नो व्हीकल डे' का पालन किया जाता है. हालांकि परिवहन में कार्यरत असाध्य रोगों से पीड़ित दिव्यांगों को छूट दी गई है.
पसीने से लथपथ नजर आए परिवहन आयुक्त
पसीने से लथपथ नजर आए परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि प्रदेश में सभी आमजन लोगों को एक दिन 'नो व्हीकल डे' रखना चाहिए. क्योंकि इससे वायु प्रदूषण कम होगा, सड़क सुरक्षा का इजाफा होगा, पर्यावरण संरक्षित होगा. जैन ने लोगों से अपील की, कि सभी लोगों को साइकिल या सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करना चाहिए.
जैन ने कहा कि इसके अलावा वे प्रदूषण रहित वाहन जैसे इलेक्ट्रिक साइकिल, वाहनों का भी उपयोग कर सकते हैं. इन उपायों से शहर में जाम की स्थिति भी उत्पन्न नहीं होगी. लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. वर्तमान में जयपुर के अंदर ट्रैफिक जाम की स्थिति लगातार बढ़ रही है, ऐसे में साइकिल का उपयोग काफी फायदेमंद हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर: सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद ढहा मकान, 2 लोगों की मौत, एक ही हालत गंभीर
आपको बता दें कि आज से 3 महीने पहले परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देश पर परिवहन विभाग में प्रत्येक माह का पहला दिन 'नो व्हीकल डे' के रूप में मनाया जाता है. सोमवार को ही खुद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास साइकिल के माध्यम से विधानसभा गए.
रवि जैन का कहना है कि विभाग के सभी अधिकारियों को ऑफिस आने और जाने के लिए सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करना है, यदि ऑफिस समय के बीच में उन्हें कहीं आना जाना है तो वह अपने ऑफिस के वाहनों का उपयोग कर सकते हैं.