ETV Bharat / city

जयपुर: परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जयपुर सहित प्रदेश भर में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसको लेकर परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी की ओर से सोमवार को सभी rto अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई. जिसमें परिवहन आयुक्त ने उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Transport Commissioner Mahendra Soni did video conferencing
परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:22 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 10:57 PM IST

जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके साथ ही रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसी के तहत सोमवार को जयपुर में 2 हजार से अधिक कोविड-19 के केस दर्ज किए गए हैं.

वहीं राज्य सरकार की ओर से 3 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में कर्फ्यू के अंतर्गत माल परिवहन संबंधित और ट्रांसपोर्टेशन के साधन को राहत भी दी है. ऐसे में आज परिवहन विभाग के आयुक्त महेंद्र सोनी की ओर से जयपुर सहित प्रदेश के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अंतर्गत सभी अधिकारियों से रूबरू भी हुए और उनसे विभागीय कामकाज की जानकारी भी ली.

पढ़ें: SPECIAL : कोरोना से डरें नहीं...अपनी मानसिक स्थिति को मजबूत रखें - डॉ संजीव महेश्वरी

उन्होंने राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए. इसके अलावा परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि आज परिवहन विभाग के सभी जिला परिवहन अधिकारियों को कोविड-19 के नियंत्रण में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है. महेंद्र सोनी ने सोमवार को परिवहन विभाग मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि कोविड- 19 की दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. इसलिए लोगों की जान को बचाना परिवहन विभाग की पहली प्राथमिकता भी होनी चाहिए.

इसके साथ ही महेंद्र सोनी ने कहा कि मानवता की रक्षा के लिए स्वच्छता से आगे आकर प्रदेश के प्रति अपनी जिम्मेदारी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निभानी चाहिए. ऐसे में हमें मानव जीवन के साथ खुद की भी रक्षा करनी जरूरी है. इसके साथ ही महेंद्र सोनी ने प्रदेश के सभी आरटीडी के अधिकारियों को प्रादेशिक और जिला परिवहन कार्यालय के अंतर्गत कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना कराने की भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके साथ ही रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसी के तहत सोमवार को जयपुर में 2 हजार से अधिक कोविड-19 के केस दर्ज किए गए हैं.

वहीं राज्य सरकार की ओर से 3 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में कर्फ्यू के अंतर्गत माल परिवहन संबंधित और ट्रांसपोर्टेशन के साधन को राहत भी दी है. ऐसे में आज परिवहन विभाग के आयुक्त महेंद्र सोनी की ओर से जयपुर सहित प्रदेश के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अंतर्गत सभी अधिकारियों से रूबरू भी हुए और उनसे विभागीय कामकाज की जानकारी भी ली.

पढ़ें: SPECIAL : कोरोना से डरें नहीं...अपनी मानसिक स्थिति को मजबूत रखें - डॉ संजीव महेश्वरी

उन्होंने राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए. इसके अलावा परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि आज परिवहन विभाग के सभी जिला परिवहन अधिकारियों को कोविड-19 के नियंत्रण में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है. महेंद्र सोनी ने सोमवार को परिवहन विभाग मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि कोविड- 19 की दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. इसलिए लोगों की जान को बचाना परिवहन विभाग की पहली प्राथमिकता भी होनी चाहिए.

इसके साथ ही महेंद्र सोनी ने कहा कि मानवता की रक्षा के लिए स्वच्छता से आगे आकर प्रदेश के प्रति अपनी जिम्मेदारी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निभानी चाहिए. ऐसे में हमें मानव जीवन के साथ खुद की भी रक्षा करनी जरूरी है. इसके साथ ही महेंद्र सोनी ने प्रदेश के सभी आरटीडी के अधिकारियों को प्रादेशिक और जिला परिवहन कार्यालय के अंतर्गत कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना कराने की भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Last Updated : Apr 19, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.