जयपुर. राज्य सरकार की ओऱ से अनलॉक-2 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इसी के साथ ही प्रदेश में कल से रोडवेज बसों का संचालन के साथ ही निजी बसों का संचालन भी शुरू हो जाएगा. अनलॉक के दौरन परिवहन विभाग का कामकाज भी कल से शुरू हो जाएगा और आमजन परिवहन विभाग में पहुंचकर अपने कार्य भी करवा सकेंगे. वहीं राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन और प्रोटोकॉल की पालना कराने को लेकर भी परिवहन विभाग की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने आज बुधवार को परिवहन भवन में समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान प्रदेश के सभी RTO और DTO अधिकारियों के साथ तकनीकी विषय को लेकर भी चर्चा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अंतर्गत मुख्य रूप से राज-काज मैपिंग e-challan वाहन एवं सार्थी पोर्टल नेशनल परमिट टोल इंटीग्रेशन एंबुलेंस लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम सहित अन्य विषयों पर परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अंतर्गत अपर परिवहन आयुक्त आकाश तोमर, जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा सहित परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
पढ़ें: प्रदेश में यात्री कल से कर सकेंगे बस का सफर...लेकिन हरियाणा की बसों का संचालन फिलहाल नहीं
कल से आमजन परिवहन विभाग में आमजन जा सकेंगे और अपने लाइसेंस टैक्स फिटनेस वाहनों के रजिस्ट्रेशन समेत तमाम कामकाज को दोबारा से शुरू कर सकेंगे. 50 फीसदी स्टाफ के साथ कल से आरटीओ कार्यालय आमजन के लिए खुल जाएंगे. इसको लेकर आज परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी की ओऱ से प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की गई. सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए. इस कॉन्फ्रेंसिंग के अंतर्गत विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाएं और विभाग की तकनीक पर कितना आगे बढ़ रहा है. इसको लेकर भी परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने सभी से फीडबैक भी लिया.