जयपुर. प्रदेश में अब 15 सितंबर तक सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के तबादले हो सकेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में स्थानांतरण पर प्रतिबंध में 1 महीने की छूट और बढ़ा दी है. पहले 14 अगस्त तक तबादलों पर से प्रतिबंध हटाया गया था, लेकिन अब सीमा को एक महीना आगे बढ़ा दिया गया है.
पढ़ें- विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिपः भारत को 3 स्वर्ण पदक...सीएम गहलोत ने दी बधाई
दरअसल, प्रदेश में जब तबादलों पर से प्रतिबंध में आंशिक छूट दी गई थी, उसके कुछ ही दिनों बाद 6 जिलों में पंचायत राज चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया. ऐसे में इन जिलों में चुनावी आचार संहिता लग गई, जिसके चलते इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का तबादला नहीं किया जा सकता था. यही कारण रहा कि सरकार ने तबादलों पर से प्रतिबंध की छूट को एक महीने आगे बढ़ा दिया है.