जयपुर. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव के निर्देशन पर एसओजी के सुपरविजन में कार्यरत डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम का एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र शुक्रवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में आयोजित किया गया. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में गठित की गई डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के तमाम सदस्यों ने एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया और डीएसटी की कार्यप्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की.
इस दौरान पुलिस मुख्यालय से आए अधिकारियों ने डीएसटी के सदस्यों को कार्य के बारे में भी बताया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में डीएसटी के सदस्यों को विभिन्न चरणों में आला अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण बातें बताई गई.
प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन डीजी लॉ एंड ऑर्डर एम.एल. लाठर द्वारा संबोधित किया गया. उद्घाटन सत्र 1 घंटे तक चला, जिसमें डीजी लॉ एंड ऑर्डर एम.एल. लाठर ने डीएसटी के गठन और डीएसटी की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से चर्चा की. इसके साथ ही पुलिस के अन्य अधिकारियों ने भी डीएसटी के सदस्यों को विभिन्न माफियाओं पर नकेल कसने और माफियाओं के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष रणनीति के तहत कार्य करने के बारे में जानकारी दी.