जयपुर. रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए कुछ ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोत्तरी की है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार अस्थाई डिब्बों की बढ़ोत्तरी से यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पढ़ेंः जयपुर नगर निगम बंटवारे को लेकर दायर जनहित याचिकाएं खारिज
इन ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है-
- 1. गाड़ी संख्या 19601 /19602 उदयपुर- न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 7 से 28 दिसंबर तक और न्यू जलपाईगुड़ी से 9 दिसंबर से 30 दिसंबर तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- 2. गाड़ी संख्या 19660/ 19659 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 6 से 27 दिसंबर तक और शालीमार से 8 से 29 दिसंबर तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- 3. गाड़ी संख्या 12991 /12992 उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में 1 से 31 दिसंबर तक दो थर्ड एसी डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है.
- 4. गाड़ी संख्या 12489 /12490 बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से 3 से 31 दिसंबर तक और दादर से 4 दिसंबर से 1 जनवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- 5. गाड़ी संख्या 22478 /22477 जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 1 से 31 दिसंबर तक एक थर्ड एसी एक वातानुकूलित कुर्सियान डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- 6. गाड़ी संख्या 12985 /12986 जयपुर-दिल्ली-सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर ट्रेन में 1 से 31 दिसंबर तक एक एक्जीक्यूटिव श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- 7. गाड़ी संख्या 12486 /12485 श्री गंगानगर-नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 31 दिसंबर तक और नांदेड़ से 5 दिसंबर से 2 जनवरी तक एक थर्ड एसी की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- 8. गाड़ी संख्या 12440 /12439 श्रीगंगानगर-नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेल सेवा में श्री गंगानगर से 6 से 27 दिसंबर तक और नांदेड़ से 8 से 29 दिसंबर तक एक थर्ड एसी डिब्बी की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- 9. गाड़ी संख्या 14713/ 14714 श्रीगंगानगर-जम्मू तवी-श्री गंगानगर एक्सप्रेस में श्री गंगानगर से 4 दिसंबर से 25 दिसंबर तक एवं जम्मू तवी से 5 दिसंबर से 26 दिसंबर तक एक थर्ड एसी सैनिक की स्थित बढ़ोतरी की गई है.
- 10. गाड़ी संख्या 14717/ 14718 बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 2 से 30 दिसंबर तक और हरिद्वार से 3 से 31 दिसंबर तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- 11. गाड़ी संख्या 12458 /12457 बीकानेर-दिल्ली सराय-रोहिल्ला बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 1 से 31 दिसंबर तक और दिल्ली सराय से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है.
- 12. गाड़ी संख्या 22421/ 22422 दिल्ली सराय-भगत की कोठी-दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक और भगत की कोठी से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक एक द्वितीय शयनयान और एक थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है.