जयपुर. राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय राजस्थान के निर्देशानुसार यातायात पुलिस जयपुर की ओर से कोविड-19 महामारी के संबंध में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी के कारण यातायात पुलिस जयपुर की ओर से मंगलवार को यादगार से भवन अजमेरी गेट से लक्ष्मी मंदिर टोंक रोड तक के मुख्य-मुख्य चौराहे पर कोविड-19 महामारी और यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
21 जून से 30 जून तक कोविड-19 महामारी के संबंध में चल रहे जन जागरण अभियान के तहत मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात राहुल प्रकाश और पुलिस उपायुक्त डॉ. अमृता दुहन की ओर से यादगार किराया से इसका शुभारंभ किया जाएगा. इस अभियान में शहर के चिन्हित मार्गों पर प्रतिदिन कोविड-19 महामारी और यातायात जागरूकता के लिए आवश्यक जानकारी प्रदर्शित करते हुए बैनर लगी हुई डबल डेकर बस, जागरूकता मोबाइल वैन, यातायात प्रियदर्शनी वाहन इसमें शामिल होंगे.
पढ़ें- प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग
वहीं, यातायात पुलिस अधिकारियों के वाहनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाकर ऑडियो संदेश के माध्यम से भी आमजन को जागरूक किया जाएगा. अभियान में कोरोना वायरस और यमराज के काल्पनिक पात्रों द्वारा मनोरंजन तरीके से भी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिग और मास्क नहीं लगाने के संबंध में नियमों का उल्लंघन किया तो उनके विरुद्ध अभियान में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्रवाई भी की जाएगी.