जयपुर. नए साल के पहले दिन ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना कराने के लिए विशेष अभियान शुरू किया. सड़क हादसों में होने वाली मौतों का आंकड़ा कम करने और यातायात नियमों की पालना कराने के लिए शुरू किए गए इस अभियान के तहत जयपुर शहर में दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए.
जयपुर शहर में पोद्दार सर्किल सीतापुरा, गोपालपुरा बायपास, राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने और सीकर रोड पर यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से समझाइश कर नियमों की पालना करने की अपील की.
इसके साथ ही बिना हेलमेट पहने या फिर बिना आईएसआई मार्क वाला हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चलाने वाले चालकों को रोककर समझाइश की गई. यातायात पुलिस की टीमों ने बिना हेलमेट पहने या बिना आईएसआई मार्क वाला हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों के चालान काटे और नि:शुल्क हेलमेट देकर हेलमेट पहनने की नसीहत दी.
पढ़ें- जयपुर पुलिस की पहल, गरीब और बेसहारा लोगों को बांटे कंबल
ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक के निर्देशों पर नए साल पर पुलिस की ओर से विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है.
बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों को नसीहत देने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई के साथ हेलमेट भी वितरित किए गए. ताकि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें और खुद की सुरक्षा के साथ दूसरों की भी सुरक्षा हो सके.