जयपुर. राजधानी जयपुर की बड़ी चौपड़ पर ट्रैफिक पुलिस ने नेशनल शूटर की 5 करोड़ रुपए कीमत की कार का चालान (Traffic police cut challan of car worth 5 crore) काट दिया. बड़ी चौपड़ के पास एक युवक बिना नंबर की लेंबोर्गिनी कार दौड़ा रहा था. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रोककर नंबर प्लेट नहीं होने पर 5,000 रुपए का चालान काट दिया.
बड़ी चौपड़ पर कार को रोकने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. 5 करोड़ की कार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई. लोग कार के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए. कार नेशनल शूटर विवान कपूर की बताई जा रही है. पुलिस ने नंबर प्लेट के लिए बोला तो चालक ने कहा कि विदेशी गाड़ी में आगे की तरफ नंबर प्लेट नहीं लगती है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने 5,000 रुपए का चालान काटा. युवक ने मौके पर ही चालान जमा करवा दिया. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने नंबर प्लेट लगाकर कार चलाने की नसीहत दी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने काटा रॉबर्ट वाड्रा की कार का चालान, लगा जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक बड़ी चौपड़ पर बिना नंबर प्लेट की लग्जरी कार को तेज रफ्तार में चलते हुए देखकर पुलिसकर्मियों ने रोका था. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई और सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने तुरंत कार का चालान काटकर मौके से रवाना किया.