जयपुरः राजधानी जयपुर में लगातार बढ़ते तेज़ रफ़्तार वाहनो के चलते हो रहे सड़क हादसे यातायात पुलिस के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हे. ऐसे में अब इन हादसों पर लगाम लगाने की तैयारी में यातायात पुलिस जुट गई हे. इसके लिए ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने ज़िला ई मिशन की अहम बैठक बुलाई.
बता दें कि ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने सभी अधिकारियों को दुर्घटना में कमी लाने के निर्देश दिए, वहीं चालान का ऑनलाइन पेमेंट सहित कई नवाचारों के बारे में इस बैठक में गहन चर्चा भी हुई. एडिशनल ट्रैफिक डीसीपी अरुण माचिया सहित तमाम तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ेः धौलपुर के बाड़ी में कब्रिस्तान में महिला का शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े
यातायात भवन के सभागार में हुई इस बेठक में मुख्य एजेंडा यातायात को सुगम संचालन का रहा. जिसमें शहर में बिगड़ती ट्रैफ़िक व्यवस्था और बढ़ते सड़क दुर्घटनाओ को तकनीकी मदद से कैसे रोका जाए इस बैठक में इस विषय पर विचार विमर्श हुआ.