जयपुर. पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस का असर राजधानी जयपुर के पर्यटक स्थलों पर भी देखने को मिल रहा है. वहीं जयपुर के हाथी गांव में भी इस बार कोरोना वायरस का असर देखने को मिला.
बता दें कि हाथी गांव में कोरोना वायरस की दहशत के कारण इस बार होली के त्योहार पर कोई पर्यटक नहीं पहुंचे. हर साल होली के पर्व पर काफी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी हाथी गांव पहुंचते थे और यहां हाथियों के अटखेलियों के बीच सैलानी होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाते थे. लेकिन इस बार कोरोना वायरस का डर इतना ज्यादा फैल गया कि हाथी गांव में पर्यटक नहीं पहुंचे.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी : मंडावा में कोरोना के भय से टूटी होली की 111 साल की परंपरा
वहीं, होली के त्योहार में कोरोना वायरस को लेकर देशभर में पर्यटन व्यापार पर काफी असर देखने के मिला. देशी-विदेशी सैलानी भी वायरस के डर से टूरिस्ट पैलेस नहीं पहुंच रहे हैं. भारत सरकार की ओर से भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसकी वजह से सैलानी भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बच रहे हैं. ऐसे में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी नुकसान हो रहा है.
हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान ने बताया कि होली का त्योहार बड़ा त्योहार माना जाता है. होली के अवसर पर हर साल हाथी गांव में काफी संख्या मं देशी-विदेशी सैलानी पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण हाथी गांव में सैलानी नहीं आए. बल्लू खान का कहना है कि कोरोना वायरस का डर इतना ज्यादा फैला हुआ है कि टूरिस्ट भी आने से कतरा रहे हैं.