ETV Bharat / city

जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की सूची में शामिल किए जाने पर सैलानियों ने जताई खुशी

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 10:35 PM IST

जयपुर शहर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की सूची में शामिल किए जाने को लेकर स्थानीय निवासियों के साथ, यहां आए देसी-विदेशी पर्यटकों ने भी खुशी जाहिर की है. साथ ही पर्यटकों ने यहां की ऐतिहासिक विरासत और खूबसूरती को सराहा.

Jaipur World Heritage City, वर्ल्ड हेरिटेज सिटी सूची में जयपुर, Jaipur in World Heritage City list
वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की सूची में शामिल होने पर पर्यटकों ने जताई खुशी

जयपुर. 6 जुलाई 2019 को जयपुर शहर को यूनेस्को की ओर से वर्ल्ड हेरिटेज सिटी सूची में शामिल किया गया. जिसका सर्टिफिकेट देने के लिए यूनेस्को महानिदेशक ऑड्रे अजोले 5 फरवरी को जयपुर पहुंची. शहर को वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल करना सभी के लिए गौरवमयी रहा. इसको लेकर ईटीवी भारत ने यहां आए पर्यटकों से बातचीत की और उनकी राय जानी.

वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की सूची में शामिल होने पर पर्यटकों ने जताई खुशी

जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की सूची में शामिल करने को लेकर यहां आए पर्यटकों ने भी खुशी जाहिर की. साथ ही देसी-विदेशी सैलानियों ने जयपुर की विरासत और खूबसूरती की जमकर तारीफ की. पर्यटकों ने जयपुर के पर्यटन स्थलों सहित यहां की परंपरा और संस्कृति को भी खूब सराहा.

ये पढ़ेंः अब सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प, बालसभाओं में मिला 9 करोड़ का जनसहयोग

पर्यटकों ने कहा कि वाकई में जयपुर वर्ल्ड हेरिटेज सिटी बनाने के लायक है. जयपुर के ऐतिहासिक किले, जयपुर का परकोटा, यहां की ऐतिहासिक इमारतें और बनावट-बसावट काफी अद्भुत है. सैलानियों ने कहा कि जयपुर को देखकर भारतीय संस्कृति की झलक नजर आती है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश में जयपुर जैसा शहर दूसरा नहीं है. यहां की खूबसूरती, यहां की इमारतें और बाजार भी अच्छे है.

ये पढ़ेंः स्कूल में बच्चों ने जाने यातायात नियम, किया 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह की प्रदर्शनी का अवलोकन

वहीं यहां के वासियों ने भी जयपुर को देश-दुनिया में खूबसूरत शहर बताया. जयपुर वासी महेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुलाबी नगरी इतनी खूबसूरत है कि, जब टूरिस्ट यहां घूमने आते हैं तो जयपुर से मन ही नहीं छूटता. इसके अलावा जयपुर का कल्चर, रीति रिवाज, संस्कृति, तीज गणगौर जैसे त्योहारों पर भी आनंद लेने के लिए देश-विदेश से सैलानी जयपुर पहुंचते हैं. जयपुर में सैकड़ों प्राचीन मंदिर यहां की संस्कृति को पेश करते हैं.

जयपुर. 6 जुलाई 2019 को जयपुर शहर को यूनेस्को की ओर से वर्ल्ड हेरिटेज सिटी सूची में शामिल किया गया. जिसका सर्टिफिकेट देने के लिए यूनेस्को महानिदेशक ऑड्रे अजोले 5 फरवरी को जयपुर पहुंची. शहर को वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल करना सभी के लिए गौरवमयी रहा. इसको लेकर ईटीवी भारत ने यहां आए पर्यटकों से बातचीत की और उनकी राय जानी.

वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की सूची में शामिल होने पर पर्यटकों ने जताई खुशी

जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की सूची में शामिल करने को लेकर यहां आए पर्यटकों ने भी खुशी जाहिर की. साथ ही देसी-विदेशी सैलानियों ने जयपुर की विरासत और खूबसूरती की जमकर तारीफ की. पर्यटकों ने जयपुर के पर्यटन स्थलों सहित यहां की परंपरा और संस्कृति को भी खूब सराहा.

ये पढ़ेंः अब सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प, बालसभाओं में मिला 9 करोड़ का जनसहयोग

पर्यटकों ने कहा कि वाकई में जयपुर वर्ल्ड हेरिटेज सिटी बनाने के लायक है. जयपुर के ऐतिहासिक किले, जयपुर का परकोटा, यहां की ऐतिहासिक इमारतें और बनावट-बसावट काफी अद्भुत है. सैलानियों ने कहा कि जयपुर को देखकर भारतीय संस्कृति की झलक नजर आती है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश में जयपुर जैसा शहर दूसरा नहीं है. यहां की खूबसूरती, यहां की इमारतें और बाजार भी अच्छे है.

ये पढ़ेंः स्कूल में बच्चों ने जाने यातायात नियम, किया 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह की प्रदर्शनी का अवलोकन

वहीं यहां के वासियों ने भी जयपुर को देश-दुनिया में खूबसूरत शहर बताया. जयपुर वासी महेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुलाबी नगरी इतनी खूबसूरत है कि, जब टूरिस्ट यहां घूमने आते हैं तो जयपुर से मन ही नहीं छूटता. इसके अलावा जयपुर का कल्चर, रीति रिवाज, संस्कृति, तीज गणगौर जैसे त्योहारों पर भी आनंद लेने के लिए देश-विदेश से सैलानी जयपुर पहुंचते हैं. जयपुर में सैकड़ों प्राचीन मंदिर यहां की संस्कृति को पेश करते हैं.

Intro:जयपुर
एंकर- 6 जुलाई 2019 को जयपुर को यूनेस्को की ओर से वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल किया गया था। जिसका सर्टिफिकेट देने के लिए यूनेस्को महानिदेशक ऑड्रे अजोले 5 फरवरी को जयपुर पहुंची।


Body:जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल करना सभी के लिए गौरवमई रहा। जयपुर घूमने आए देसी- विदेशी सैलानियों ने भी जयपुर की विरासत और खूबसूरती की जमकर तारीफ की। जयपुर घूमने आए पर्यटकों से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की तो इस दौरान पर्यटकों ने जयपुर के पर्यटक स्थलों सहित यहां की विरासत की काफी तारीफ की। पर्यटकों ने कहा कि वाकई में जयपुर वर्ल्ड हेरिटेज सिटी के लायक है। जयपुर के ऐतिहासिक किले, जयपुर का परकोटा, यहां की ऐतिहासिक इमारतें और जयपुर की बनावट-बसावट काफी अद्भुत है। सैलानियों ने कहा कि जयपुर को देखकर भारतीय संस्कृति की झलक नजर आती है। सैलानियो ने कहा कि पूरे देश में जयपुर ही एक ऐसा शहर है जहां पर आकर काफी अच्छा लगता है यहां की खूबसूरती, यहां की इमारतें और बाजार भी काफी काबिले तारीफ है। जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल होने पर खुशी जताते हुए सैलानियों ने बताया कि पूरा इंडिया घूमे लेकिन जयपुर जैसी जगह कहीं पर नहीं देखी।
वहीं जयपुर वासियों ने भी जयपुर को देश-दुनिया में खूबसूरत शहर बताया। जयपुर वासी महेश कुमार शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर यानी गुलाबी नगरी इतनी खूबसूरत है कि जब टूरिस्ट यहां घूमने आते हैं तो जयपुर से मन ही नहीं छूटता। इसके अलावा जयपुर का कल्चर, जहां के त्यौहार, रीति रिवाज, संस्कृति, तीज गणगौर जैसे त्योहारों पर भी एंजॉय करने के लिए देश-विदेश से सैलानी जयपुर पहुंचते हैं। जयपुर में सैकड़ों प्राचीन मंदिर यहां की संस्कृति को पेश करते हैं।





Conclusion:जयपुर की चौपड़, हवा महल, जलमहल सहित सभी ऐतिहासिक स्थल काफी खूबसूरत है। जयपुर एक खूबसूरत शहर है। जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी में शामिल करना बहुत ही अच्छा रहा।

बाईट- मिगेल मुराई, विदेशी सैलानी
बाईट- महेश कुमार शर्मा, जयपुरवासी
बाईट- सुमन, पर्यटक
बाईट- नीतू, पर्यटक
बाईट- स्पर्श, टूरिस्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.