ETV Bharat / state

राजस्थान विश्वविद्यालय में 3566 सीटों के लिए जारी की सेकंड मेरिट कट ऑफ लिस्ट, सरकारी कॉलेजों में आवेदन की तिथि बढ़ाई - RU Merit List 2024

RU Second Merit Cut off List, राजस्थान विश्वविद्यालय की 6655 सीटों में से अब तक महज 3089 सीट भरे जाने के कारण अब दूसरी मेरिट कट ऑफ लिस्ट निकाली गई है. विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज और यूनिवर्सिटी में संचालित यूजी कोर्सेज की खाली रह गई 3566 सीटों के लिए ये लिस्ट निकाली गई है. यही वजह मानी जा रही कि अब प्रदेश के सरकारी कॉलेजों के यूजी फर्स्ट सेमेस्टर में आवेदन की तिथि को एक बार फिर बढ़ाते हुए 10 जुलाई किया गया है.

Rajasthan University
राजस्थान विश्वविद्यालय (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 10:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में यूजी प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, राजस्थान कॉलेज और राजस्थान विश्वविद्यालय में संचालित सीसीटी, बीपीए, बीवीए में प्रवेश की दूसरी मेरिट कटऑफ लिस्ट बुधवार को जारी की गई. कट ऑफ लिस्ट में आने वाले छात्रों को 4 जुलाई से 6 जुलाई तक दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन होने के बाद ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी. छात्र 4 जुलाई से 7 जुलाई तक ऑनलाइन फीस जमा करा सकेंगे. फीस जमा नहीं होने पर प्रवेश खुद ब खुद निरस्त माना जाएगा. सेकंड मेरिट कट ऑफ लिस्ट में आए छात्र यदि दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन नहीं करवाते हैं या फिर फीस जमा नहीं करवाते हैं तो उन्हें प्रवेश के लिए आगे कोई अवसर नहीं दिया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन इस मेरिट कट ऑफ लिस्ट को अंतिम लिस्ट बता रहा है.

सेकंड मेरिट कट ऑफ लिस्ट में महारानी कॉलेज की बीए की 95.40, बीएससी बायो की 93.60, बीएससी मैथ की 98.00, बीसीए की 89.60 और बीबीए की 88.60 कट ऑफ रही है. इसी तरह कॉमर्स कॉलेज की बीकॉम की 91.20, बीबीए की 84.20, बीसीए की 83.80 कट ऑफ रही. बीए की 90.00, बीए इकोनॉमिक्स 77.40, बीए इंग्लिश लिटरेचर 82.60, बीए हिंदी लिटरेचर 60.80, बीए ज्योग्राफी 87.60, बीए हिस्ट्री 89.60, बीए पॉलिटिकल साइंस 93.20 रही. विश्वविद्यालय में सभी यूजी कोर्सेज की सेकंड मेरिट कट ऑफ लिस्ट विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है.

पढे़ं : RU प्रशासन ने एडमिशन के लिए छात्रों को दिया एक और मौका, अब 1 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच और 2 जुलाई तक जमा करा सकेंगे फीस - Rajasthan University Admission

उधर, सरकारी कॉलेज में प्रवेश का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है. कॉलेज आयुक्तालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार अब छात्र 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे. इसके बाद ऑनलाइन सत्यापन, अंतिम वरीयता सूची और दस्तावेज सत्यापन का दौर 13 जुलाई से 18 जुलाई के बीच चलेगा और 19 जुलाई को प्रवेशित विद्यार्थियों की पहली सूची जारी की जाएगी. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब 22 जुलाई से छात्रों की नियमित कक्षा शुरू होगी.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में यूजी प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, राजस्थान कॉलेज और राजस्थान विश्वविद्यालय में संचालित सीसीटी, बीपीए, बीवीए में प्रवेश की दूसरी मेरिट कटऑफ लिस्ट बुधवार को जारी की गई. कट ऑफ लिस्ट में आने वाले छात्रों को 4 जुलाई से 6 जुलाई तक दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन होने के बाद ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी. छात्र 4 जुलाई से 7 जुलाई तक ऑनलाइन फीस जमा करा सकेंगे. फीस जमा नहीं होने पर प्रवेश खुद ब खुद निरस्त माना जाएगा. सेकंड मेरिट कट ऑफ लिस्ट में आए छात्र यदि दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन नहीं करवाते हैं या फिर फीस जमा नहीं करवाते हैं तो उन्हें प्रवेश के लिए आगे कोई अवसर नहीं दिया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन इस मेरिट कट ऑफ लिस्ट को अंतिम लिस्ट बता रहा है.

सेकंड मेरिट कट ऑफ लिस्ट में महारानी कॉलेज की बीए की 95.40, बीएससी बायो की 93.60, बीएससी मैथ की 98.00, बीसीए की 89.60 और बीबीए की 88.60 कट ऑफ रही है. इसी तरह कॉमर्स कॉलेज की बीकॉम की 91.20, बीबीए की 84.20, बीसीए की 83.80 कट ऑफ रही. बीए की 90.00, बीए इकोनॉमिक्स 77.40, बीए इंग्लिश लिटरेचर 82.60, बीए हिंदी लिटरेचर 60.80, बीए ज्योग्राफी 87.60, बीए हिस्ट्री 89.60, बीए पॉलिटिकल साइंस 93.20 रही. विश्वविद्यालय में सभी यूजी कोर्सेज की सेकंड मेरिट कट ऑफ लिस्ट विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है.

पढे़ं : RU प्रशासन ने एडमिशन के लिए छात्रों को दिया एक और मौका, अब 1 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच और 2 जुलाई तक जमा करा सकेंगे फीस - Rajasthan University Admission

उधर, सरकारी कॉलेज में प्रवेश का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है. कॉलेज आयुक्तालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार अब छात्र 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे. इसके बाद ऑनलाइन सत्यापन, अंतिम वरीयता सूची और दस्तावेज सत्यापन का दौर 13 जुलाई से 18 जुलाई के बीच चलेगा और 19 जुलाई को प्रवेशित विद्यार्थियों की पहली सूची जारी की जाएगी. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब 22 जुलाई से छात्रों की नियमित कक्षा शुरू होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.