ETV Bharat / state

राहुल गांधी के हिंदू समाज को लेकर दिए बयान के विरोध में संत समाज उतरा सड़कों पर - Ruckus on Rahul Statement

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 8:57 PM IST

Protest Against Rahul Gandhi, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान को संपूर्ण हिंदू समाज का अपमान करने वाला बयान बताते हुए सर्व संत समाज बुधवार को सड़कों पर उतरा. जयपुर में बड़ी चौपड़ पर संत समाज ने विरोध दर्ज कराते हुए जमकर नारेबाजी की और राहुल गांधी को अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की.

Ruckus on Rahul Statement
राहुल गांधी के बयान पर भड़का संत समाज (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. अखिल भारतीय संत समिति और सर्व हिंदू समाज की ओर से बुधवार को बड़ी चौपड़ पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिन्दू समाज के ऊपर दिए गए बयान के विरोध में राहुल गांधी का विरोध किया गाय. साथ ही कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, कांग्रेसी नेताओं से माफी मांगने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसे ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा.

इस दौरान अखिल भारतीय संत समिति राजस्थान के अध्यक्ष और विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में चुनकर आ तो गए, लेकिन उन्हें न तो सदन की मर्यादा का पता है, ना गरिमा का. सदन में हिंदुओं को लेकर दिए गए उनके बयान ने हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के हिंदुओं का अपमान किया है. हिंदू हिंसक नहीं होता, बल्कि अहिंसा का पुजारी है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने बयान पर माफी मांगें, क्योंकि हिंदू धर्म का तो सिद्धांत ही जियो और जीने दो का. हिन्दू के लिए अहिंसा परम धर्म होता है.

पढे़ं : राहुल गांधी के बयान पर बवाल जारी, झालावाड़ में जोरदार प्रदर्शन, सदस्यता समाप्त करने की मांग - Protest in Jhalawar

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस तरह का कृत्य करके स्वयं हिंसा बढ़ाने का काम कर रहे हैं. धर्माचार्य और आध्यात्मिक लोगों में भी इस बयान को लेकर रोष है. सभी इससे आहत है. अहिंसा के पुजारी को हिंसक बताना गलत है. इसलिए राहुल गांधी इस पर माफी मांगे और वो ऐसा कृत्य बार-बार करते आ रहे हैं, ऐसा न करें. उन्होंने सभापति महोदय से उनकी सदस्यता भी खत्म करने की मांग की.

जयपुर. अखिल भारतीय संत समिति और सर्व हिंदू समाज की ओर से बुधवार को बड़ी चौपड़ पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिन्दू समाज के ऊपर दिए गए बयान के विरोध में राहुल गांधी का विरोध किया गाय. साथ ही कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, कांग्रेसी नेताओं से माफी मांगने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसे ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा.

इस दौरान अखिल भारतीय संत समिति राजस्थान के अध्यक्ष और विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में चुनकर आ तो गए, लेकिन उन्हें न तो सदन की मर्यादा का पता है, ना गरिमा का. सदन में हिंदुओं को लेकर दिए गए उनके बयान ने हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के हिंदुओं का अपमान किया है. हिंदू हिंसक नहीं होता, बल्कि अहिंसा का पुजारी है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने बयान पर माफी मांगें, क्योंकि हिंदू धर्म का तो सिद्धांत ही जियो और जीने दो का. हिन्दू के लिए अहिंसा परम धर्म होता है.

पढे़ं : राहुल गांधी के बयान पर बवाल जारी, झालावाड़ में जोरदार प्रदर्शन, सदस्यता समाप्त करने की मांग - Protest in Jhalawar

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस तरह का कृत्य करके स्वयं हिंसा बढ़ाने का काम कर रहे हैं. धर्माचार्य और आध्यात्मिक लोगों में भी इस बयान को लेकर रोष है. सभी इससे आहत है. अहिंसा के पुजारी को हिंसक बताना गलत है. इसलिए राहुल गांधी इस पर माफी मांगे और वो ऐसा कृत्य बार-बार करते आ रहे हैं, ऐसा न करें. उन्होंने सभापति महोदय से उनकी सदस्यता भी खत्म करने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.