जयपुर. अखिल भारतीय संत समिति और सर्व हिंदू समाज की ओर से बुधवार को बड़ी चौपड़ पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिन्दू समाज के ऊपर दिए गए बयान के विरोध में राहुल गांधी का विरोध किया गाय. साथ ही कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, कांग्रेसी नेताओं से माफी मांगने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसे ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा.
इस दौरान अखिल भारतीय संत समिति राजस्थान के अध्यक्ष और विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में चुनकर आ तो गए, लेकिन उन्हें न तो सदन की मर्यादा का पता है, ना गरिमा का. सदन में हिंदुओं को लेकर दिए गए उनके बयान ने हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के हिंदुओं का अपमान किया है. हिंदू हिंसक नहीं होता, बल्कि अहिंसा का पुजारी है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने बयान पर माफी मांगें, क्योंकि हिंदू धर्म का तो सिद्धांत ही जियो और जीने दो का. हिन्दू के लिए अहिंसा परम धर्म होता है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस तरह का कृत्य करके स्वयं हिंसा बढ़ाने का काम कर रहे हैं. धर्माचार्य और आध्यात्मिक लोगों में भी इस बयान को लेकर रोष है. सभी इससे आहत है. अहिंसा के पुजारी को हिंसक बताना गलत है. इसलिए राहुल गांधी इस पर माफी मांगे और वो ऐसा कृत्य बार-बार करते आ रहे हैं, ऐसा न करें. उन्होंने सभापति महोदय से उनकी सदस्यता भी खत्म करने की मांग की.