जयपुर. राजधानी के लॉयन सफारी में अब तक सबसे ज्यादा पर्यटक रविवार पहुंचे. यानी लॉयन सफारी शुरू होने से लेकर अब तक के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों का ताता यहां लगा. सुबह से ही टिकट विंडो पर भी पर्यटक लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर टिकट के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए.
पर्यटक अपने परिवार सहित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंचे. सैलानी वन्यजीवों की अठखेलियां देखकर काफी रोमांचित हुए. सर्दियों के चलते वन्यजीव बाहर धूप में बैठे नजर आए. पर्यटकों ने इन खूबसूरत पलों को अपने कैमरों में कैद किया. पर्यटकों ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन विभाग की ओर से की गई व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की. पर्यटक सीजन के चलते काफी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी जयपुर घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. जिनमें सबसे ज्यादा पर्यटक आमेर के पर्यटक स्थलों पर नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर : अधिक यात्री भार को देखते हुए 14 स्पेशल ट्रेनों की सौगात, यात्रियों को मिलेगी राहत
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में करीब साढे 5 हजार पर्यटक पहुंचे. जिनसे करीब 2 लाख 80 हजार रुपये की आय हुई. लॉयन सफारी में भी रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे। लॉयन सफारी में 381 पर्यटक पहुंचे जिनसे 76 हजार रुपये से भी अधिक आय हुई. आज से पहले लॉयन सफारी में विजिटर्स का रिकॉर्ड 375 से भी कमी रहा है. लॉयन सफारी में लॉयन कैलाश और तारा की अठखेलियां पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही. शीतकालीन अवकाश के साथ ही रविवार होने से पर्यटकों की ज्यादा भीड़ नजर आई.
पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन विभाग की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई. पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एसीएफ जगदीश गुप्ता ने वन कर्मचारियों को व्यवस्थाएं संभालने के निर्देश दिए. पार्क में आने वाले सभी सैलानियों को सुव्यवस्थित तरीके से विजिट करवाई गई.