जयपुर. नव वर्ष 2021 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. पिछले साल को भुलाकर लोग नए साल से नई शुरुआत करना चाहते हैं. नव वर्ष पर गुलाबी नगरी सैलानियों से गुलजार रही. इस नए साल को सेलेब्रेट करने बड़ी तादाद में पर्यटक जयपुर पहुंचे. आमेर महल पर्यटकों के लिए आकर्षण का खास केंद्र रहा.
आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की रौनक देखने को मिली. नए साल पर एंजॉय करने के लिए काफी तादाद में सैलानी पर्यटक स्थलों पर पहुंचे. नए साल को लेकर सैलानियों में खासा उत्साह देखने को मिला. शानदार पलों को पर्यटक अपने कैमरों में कैद करते नजर आए.
नए साल पर आमेर महल पहुंचे पर्यटकों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि नए साल की शुरुआत सबके लिए अच्छी होगी, यही उम्मीद करते हैं. वर्ष 2020 में काफी बुरे हालात देखने को मिले थे, लेकिन नए साल में सबका जीवन सुखमय हो. कोरोना से भी जल्द मुक्ति मिले.
पर्यटकों ने बताया कि नए साल पर एंजॉय करने के लिए जयपुर आए हैं. नए साल के सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए, लेकिन पर्यटक स्थलों पर घूम कर काफी एंजॉय कर रहे हैं. सैलानियों ने कहा कि 2020 जैसा साल वापस नहीं आए. ज्यादातर सैलानी अपने परिवार के साथ नए साल पर जयपुर पहुंचे हैं.
जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर घूम कर नए साल पर एंजॉय करते नजर आए. सैलानियों ने आमेर महल समेत तमाम पर्यटक स्थलों की खूबसूरती को अपने कैमरों में कैद किया. होटल्स में भी सेलिब्रेशन कार्यक्रमों पर रोक लगने से सैलानियों ने भी अपने परिवार के साथ ही इस बार नए साल का जश्न मनाया. अधिकतर गुजरात, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न जिलों से पर्यटक जयपुर पहुंचे हैं.
पर्यटन स्थलों पर विभाग की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. पर्यटकों को प्रवेश द्वार पर ही सैनिटाइज करके अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करवाई जा रही है. वहीं, मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है. बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जा रहा.