ETV Bharat / city

गलत काम किसी को करने नहीं दूंगा, सही काम अटकने नहीं दूंगा, देखें विश्वेंद्र सिंह का Exclusive Interview - विश्वेंद्र सिंह का इंटरव्यू

पर्यटन विभाग से जुड़ा टेंडर विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. 45 करोड़ के टेंडर का यह विवाद मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा था. इससे पहले यह बात भी सामने आई थी कि पर्यटन मंत्री इसकी शिकायत सोनिया गांधी से करेंगे. अब इस मामले से जुड़े तमाम सवालों का जवाब पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ईटीवी भारत के साथ खास बाचतीत में दिया है...

Vishvendra Singh's exclusive interview, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह
Tourism Minister Vishvendra Singh's exclusive interview
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 10:55 PM IST

जयपुर. राजस्थान में लाइट एंड साउंड शो के 45 करोड़ के टेंडर का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह लगातार इसमें घोटाले की बात कर रहे हैं तो अब यह मामला सीएमओ तक भी पहुंच गया है. यही वजह है कि गुरुवार को सीएमओ के दो अधिकारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पास पहुंचे और उनसे इस पूरे मामले की जानकारी जुटाई. इससे पहले विश्वेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट से मुलाकात की और उन्हें दोबारा इस मामले से अवगत कराया.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला अब सीएमओ तक पहुंच चुका है और मुझे इंतजार है कि सीएमओ इस मामले में क्या करते हैं. उन्होंने कहा कि लाइट एंड साउंड शो को लेकर 9 टेंडर हुए हैं जिनमें से 5 टेंडर ऐसे हैं जिनमें केवल एक कंपनी की सिंगल बिड आई है, जो अनियमितता को उजागर करती है.

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का Exclusive Interview, पार्ट-1

20 फीसदी ब्यूरोक्रेसी खराब!
उन्होंने कहा कि टूरिज्म विभाग में जहां भी सुधार की आवश्यकता होगी वह करेंगे. प्रदेश में नई टूरिज्म पॉलिसी लाई जा रही है जिसमें हर किसी की राय लेकर काम किया जा रहा है. वहीं, प्रदेश में ज्यादा टूरिस्ट आएं इसके लिए डेजर्ट के 4 जिलों में नए सर्किट डवेलप करने के लिए यूनेस्को के साथ एमओयू भी साइन किया है.

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का Exclusive Interview, पार्ट-2

पढे़ंः पोस्टर पॉलिटिक्स पर बोले ओम माथुर, कहा- अब कार्यक्रम भी व्यक्ति केंद्रित हो रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है

विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि वह इस डिपार्टमेंट को पूरी तरीके से रिवाइव करना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की पूरी ब्यूरोक्रेसी खराब नहीं है लेकिन 20 फीसदी ऐसे अफसर हैं जो सही काम को हटाकर गलत काम करना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने साफ तौर पर ऐसे अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि मेरे विभाग में मैं सही काम अटकने नहीं दूंगा और गलत काम किसी को करने नहीं दूंगा.

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का Exclusive Interview, पार्ट-3

'सोनिया गांधी को नहीं करूंगा शिकायत'
पर्यटन विभाग के ऑफिस नहीं जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह महज एक संयोग है कि मैं पर्यटन ऑफिस नहीं जा पा रहा हूं. इसमें कोई नाराजगी की बात नहीं. वहीं उन्होंने इस बात से भी पर्दा उठाया कि वे इस मसले को सोनिया गांधी के समक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा वे ऐसा नहीं करेंगे. कई लोग यह अफवाह फैलाते हैं कि मैं अपने मंत्रालय से खुश नहीं हूं लेकिन ऐसा नहीं है. यह मुख्यमंत्री का अधिकार है कि वह मुझे क्या विभाग दें. मेरा काम इतना है कि मैं अपने विभाग में क्या सुधार कर सकता हूं क्योंकि जनता के लिए जिम्मेदार मैं हूं अफसर नहीं.

सचिन पायलट मेरे बॉस : विश्वेन्द्र सिंह
टेंडर विवाद की बात पर आते हुए उन्होंने कहा कि अगर 31 मार्च तक टेंडर नहीं किए तो पैसा लैप्स हो जाएगा. वह यह भी नहीं चाहते लेकिन 9 में से 5 टेंडर ऐसे हैं जो सिंगल हैं. उसे निरस्त किया जाना चाहिए. सीएमओ से आए अधिकारियों ने उन्हें संतुष्ट किया है लेकिन उनकी साफ मांग है कि सिंगल बिड वाले टेंडरों को निरस्त किया जाए. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मैं प्रदेश कांग्रेस का वरिष्ठ उपाध्यक्ष हूं और सचिन पायलट सीधे मेरे बॉस हैं क्योंकि वह अध्यक्ष हैं. वहीं, अशोक गहलोत मेरे मुख्यमंत्री हैं. उनसे मिलूं तो किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

पढे़ंः CAA : 70 साल में एक भी ऐसा क्षण नहीं जब धार्मिक आधार पर दो व्यक्तियों में भेदभाव हुआ हो : शेखावत

आइए अब जान लेते हैं उन टेंडर के बारे में जिन पर पर्यटन मंत्री को है आपति

  • कुंभलगढ फोर्ट का टेंडर सिंगल बिड पर DSPL कंपनी को दिया गया.
  • मीराबाई स्मारक मेड़ता सिटी का भी सिंगल बिड टेंडर DSPL कंपनी को दिया गया.
  • मचकुंड सरोवर धौलपुर का टेंडर TC कंपनी को दिया गया. यह भी सिंगल बिड था.
  • सांवलिया सेठ जी चित्तौड़गढ़ का टेंडर TC कंपनी को दिया गया है जो सिंगल बिड है.
  • सांभर झील से जुड़ा एक टेंडर भी सिंगल बिड पर DSPL कंपनी को दिया गया.

जयपुर. राजस्थान में लाइट एंड साउंड शो के 45 करोड़ के टेंडर का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह लगातार इसमें घोटाले की बात कर रहे हैं तो अब यह मामला सीएमओ तक भी पहुंच गया है. यही वजह है कि गुरुवार को सीएमओ के दो अधिकारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पास पहुंचे और उनसे इस पूरे मामले की जानकारी जुटाई. इससे पहले विश्वेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट से मुलाकात की और उन्हें दोबारा इस मामले से अवगत कराया.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला अब सीएमओ तक पहुंच चुका है और मुझे इंतजार है कि सीएमओ इस मामले में क्या करते हैं. उन्होंने कहा कि लाइट एंड साउंड शो को लेकर 9 टेंडर हुए हैं जिनमें से 5 टेंडर ऐसे हैं जिनमें केवल एक कंपनी की सिंगल बिड आई है, जो अनियमितता को उजागर करती है.

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का Exclusive Interview, पार्ट-1

20 फीसदी ब्यूरोक्रेसी खराब!
उन्होंने कहा कि टूरिज्म विभाग में जहां भी सुधार की आवश्यकता होगी वह करेंगे. प्रदेश में नई टूरिज्म पॉलिसी लाई जा रही है जिसमें हर किसी की राय लेकर काम किया जा रहा है. वहीं, प्रदेश में ज्यादा टूरिस्ट आएं इसके लिए डेजर्ट के 4 जिलों में नए सर्किट डवेलप करने के लिए यूनेस्को के साथ एमओयू भी साइन किया है.

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का Exclusive Interview, पार्ट-2

पढे़ंः पोस्टर पॉलिटिक्स पर बोले ओम माथुर, कहा- अब कार्यक्रम भी व्यक्ति केंद्रित हो रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है

विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि वह इस डिपार्टमेंट को पूरी तरीके से रिवाइव करना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की पूरी ब्यूरोक्रेसी खराब नहीं है लेकिन 20 फीसदी ऐसे अफसर हैं जो सही काम को हटाकर गलत काम करना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने साफ तौर पर ऐसे अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि मेरे विभाग में मैं सही काम अटकने नहीं दूंगा और गलत काम किसी को करने नहीं दूंगा.

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का Exclusive Interview, पार्ट-3

'सोनिया गांधी को नहीं करूंगा शिकायत'
पर्यटन विभाग के ऑफिस नहीं जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह महज एक संयोग है कि मैं पर्यटन ऑफिस नहीं जा पा रहा हूं. इसमें कोई नाराजगी की बात नहीं. वहीं उन्होंने इस बात से भी पर्दा उठाया कि वे इस मसले को सोनिया गांधी के समक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा वे ऐसा नहीं करेंगे. कई लोग यह अफवाह फैलाते हैं कि मैं अपने मंत्रालय से खुश नहीं हूं लेकिन ऐसा नहीं है. यह मुख्यमंत्री का अधिकार है कि वह मुझे क्या विभाग दें. मेरा काम इतना है कि मैं अपने विभाग में क्या सुधार कर सकता हूं क्योंकि जनता के लिए जिम्मेदार मैं हूं अफसर नहीं.

सचिन पायलट मेरे बॉस : विश्वेन्द्र सिंह
टेंडर विवाद की बात पर आते हुए उन्होंने कहा कि अगर 31 मार्च तक टेंडर नहीं किए तो पैसा लैप्स हो जाएगा. वह यह भी नहीं चाहते लेकिन 9 में से 5 टेंडर ऐसे हैं जो सिंगल हैं. उसे निरस्त किया जाना चाहिए. सीएमओ से आए अधिकारियों ने उन्हें संतुष्ट किया है लेकिन उनकी साफ मांग है कि सिंगल बिड वाले टेंडरों को निरस्त किया जाए. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मैं प्रदेश कांग्रेस का वरिष्ठ उपाध्यक्ष हूं और सचिन पायलट सीधे मेरे बॉस हैं क्योंकि वह अध्यक्ष हैं. वहीं, अशोक गहलोत मेरे मुख्यमंत्री हैं. उनसे मिलूं तो किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

पढे़ंः CAA : 70 साल में एक भी ऐसा क्षण नहीं जब धार्मिक आधार पर दो व्यक्तियों में भेदभाव हुआ हो : शेखावत

आइए अब जान लेते हैं उन टेंडर के बारे में जिन पर पर्यटन मंत्री को है आपति

  • कुंभलगढ फोर्ट का टेंडर सिंगल बिड पर DSPL कंपनी को दिया गया.
  • मीराबाई स्मारक मेड़ता सिटी का भी सिंगल बिड टेंडर DSPL कंपनी को दिया गया.
  • मचकुंड सरोवर धौलपुर का टेंडर TC कंपनी को दिया गया. यह भी सिंगल बिड था.
  • सांवलिया सेठ जी चित्तौड़गढ़ का टेंडर TC कंपनी को दिया गया है जो सिंगल बिड है.
  • सांभर झील से जुड़ा एक टेंडर भी सिंगल बिड पर DSPL कंपनी को दिया गया.
Intro:पर्यटन विभाग में लाइट एंड साउंड शो के 45 टेंडर का मामला पहुंचा सीएमओ मंत्री बोले अब मुझे इंतजार सीएमओ के निर्णय का , विश्वेंद्र सिंह ने दीया अधिकारियों को अल्टीमेटम पर्यटन विभाग में सही काम अटकने नहीं दूंगा और गलत काम किसी को करने नहीं दूंगा आज सीएमओ से पहुंचे अधिकारी विश्वेंद्र सिंह से मामले की जानकारी लेने विश्वेंद्र सिंह बोले सचिन पायलट मेरे बॉस तो मुख्यमंत्री मेरे मुख्यमंत्री हैं उनसे मिलने में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए


Body:राजस्थान में लाइट एंड साउंड शो के 45 करोड के टेंडर का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह लगातार इसमें घोटाले की बात करते नजर आ रहे हैं तो अब यह मामला सीएमओ तक भी पहुंच गया है आज सीएमओ के दो अधिकारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पास पहुंचे और उनसे इस पूरे मामले की जानकारी ली इससे पहले इसी मामले को लेकर पहले विश्वेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट से मुलाकात की और उन्हें दोबारा इस मामले से अवगत कराया इसके बाद शाम को सीएमओ से अधिकारी भी उनसे मुलाकात करने आए जिसके बाद मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि यह पूरा मामला अब सीएमओ तक पहुंच चुका है और मुझे इंतजार है कि सीएमओ इस मामले में क्या करते हैं उन्होंने कहा कि लाइट एंड साउंड शो को लेकर नोट अंडर हुए हैं उनमें से 5 स्टैंडर्ड ऐसे हैं जिनमें केवल एक कंपनी की सिंगल विदाई है जिसमें साफ तौर पर अनियमितता दिखाई दे रही है उन्होंने कहा कि टूरिज्म विभाग में जहां भी सुधार की आवश्यकता होगी वह सुधार करेंगे एक और जहां वह प्रदेश में नई टूरिज्म पॉलिसी लेकर आ रहे हैं जिसमें हर किसी की राय लेकर काम कर रहे हैं तो वही प्रदेश में ज्यादा टूरिस्ट आए इसके लिए डेजर्ट के 4 जिलों में नए सर्किट डिवेलप करने के लिए यूनेस्को के साथ उन्होंने एमओयू भी साइन किया है विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि वह इस डिपार्टमेंट को पूरी तरीके से रिवाइव करना चाहते हैं हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूरी ब्यूरोक्रेसी खराब नहीं है लेकिन 20% ऐसे अफसर हैं जो सही काम को हटाना चाहते हैं और गलत काम करना चाहते हैं ऐसे में उन्होंने साफ तौर पर ऐसे अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा की मेरे विभाग में मैं सही काम अटकने नहीं दूंगा और गलत काम किसी को करने नहीं दूंगा मेरी केवल इतनी ही नाराजगी है वहीं पर्यटन विभाग के ऑफिस नहीं जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह महज एक संयोग है कि मैं पर्यटन ऑफिस नहीं जा पा रहा हूं इसमें कोई नाराजगी की बात नहीं है तो उन्होंने साफ कर दिया कि वह इस शिकायत को लेकर सोनिया गांधी से नहीं मिलने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि कई लोग यह अफवाह फैलाते हैं कि मैं अपने मंत्रालय से खुश नहीं हूं लेकिन ऐसा नहीं है यह मुख्यमंत्री का अधिकार है कि वह मुझे क्या विभाग दें मेरा काम इतना है कि मैं अपने विभाग में क्या सुधार कर सकता हूं क्योंकि जनता के लिए जिम्मेदार मैं हूं अफसर नहीं उधर उन्होंने इन टेंडरों को लेकर कहा कि अगर 31 मार्च तक अगर यह टेंडर नहीं किए तो पैसा लैप्स हो जाएगा वह यह भी नहीं चाहते लेकिन 9 में से 5 टेंडर ऐसे हैं जो सिंगल टेंडर है उसे निरस्त किया जाना चाहिए सीएमओ से आए अधिकारियों ने उन्हें संतुष्ट किया है लेकिन उनकी साफ मांग है कि सिंगल विड वाले टेंडरों को निरस्त किया जाए मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मैं प्रदेश कांग्रेसका वरिष्ठ उपाध्यक्ष हूं और सचिन पायलट सीधे मेरे बॉस हैं क्योंकि वह अध्यक्ष हैं तो वही मुख्यमंत्री मेरे मुख्यमंत्री है उनसे मिलूं तो किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए
यह है वह लाइट एंड साउंड शो के टेंडर जिन पर विश्वेंद्र सिंह को है आपति
1.कुंभलगढ फोर्ट इसका टेंडर सिंगल बेड dspl कंपनी को दिया गया है
2. मीराबाई स्मारक मेड़ता सिटी इसका भी सिंगल बिड टेंडर dsp l कंपनी को दिया गया है
3. मचकुंड धोलपुर का टेंडर tc कंपनी को दिया गया है जो सिंगल बिड था
4. सांवलिया सेठ जी चित्तौड़गढ़ का टेंडर tc कंपनी को दिया गया है जो सिंगल बिड है
5. सांभर में dsp l को सिंगल बेड में टेंडर दिया गया है
121 विश्वेंद्र सिंह पर्यटन मंत्री राजस्थान


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.