जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को मंत्री विश्वेंद्र सिंह जनसुनवाई करने पहुंचे. खास बात यह है कि 3 महीने से चल रही जनसुनवाई में मंत्री विश्वेंद्र सिंह पहली बार जनसुनवाई करते दिखाई दिए. लेकिन पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के चलते जनसुनवाई के कार्यक्रम में फरियादी कम ही नजर आए.
इस दौरान मंत्री ने कहा कि चुनाव में मतदान होने के चलते लोग नहीं आ सके हैं. ऐसे में वह भी एक घंटा पहले ही निकल रहे हैं और अगली बार जब सामान्य दिन उनकी जन सुनवाई होगी, तब वह एक घंटा अतिरिक्त प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जन सुनवाई करेंगे, ताकि लोगों को फायदा मिल सके.
पढ़ें- सरकार के लिए टेंशन बना BRTS, परिवहन मंत्री ने की हटाने की पहल
3 महीने में पहली बार जन सुनवाई करने पर भी उन्होंने कहा कि वह किसी कारण वश व्यस्तता के चलते जनसुनवाई में नहीं आ सके थे. वहीं जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ज्यादातर शिकायतकर्ता शिक्षा, चिकित्सा और पुलिस से संबंधित प्रकरणों के साथ ही तबादलों के प्रकरण लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि फरियादी अपने क्षेत्र से संबंधित आम समस्याओं के साथ ही तबादलों से जुड़े परिवाद भी लेकर पहुंचे हैं.