प्रदेश में सोमवार को 38 नए मामले कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जयपुर जिले से सबसे अधिक मामले देखने को मिले.
टोंक में सोमवार को आए भयंकर तूफान ने भारी तबाही मचाई है. जिले भर में 4 लोगों की मौत हुई है और 12 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के कुछ जिलों में ओलावृष्टि और आंधी-तूफान से हुए फसल नुकसान और जनहानि के लिए सहायता राशि तुरंत देने के लिए जिला कलक्टरों को निर्देश दिए हैं.
इनमें एक नर्स एसएमएस अस्पताल में कार्यरत है और दूसरी नर्स सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में तैनात है.
राजसमंद-भीलवाड़ा राजमार्ग पर मेला ग्राउंड के पास मंगलवार सुबह 4 बजे एक बस में आग लग गई. बस में 48 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया.
सरकार ने लॉकडाउन 3.0 में कई इलाकों को छूट दी है. जयपुर में जानकारी के अभाव में लोग कंटेनमेंट एरिया में भी खरीदारी के लिए बाहर निकल गए.
सोनिया गांधी के निर्देशों के बाद गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि प्रवासी जो अपने राज्यों में जाना चाहते हैं, उनका खर्च राजस्थान सरकार उठाएगी.
कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 3 साल की बच्ची कोरोना संक्रमित होने के कारण एडमिट है. इस बीच बच्ची की देखभाल के लिए उसकी मां भी आइसोलेशन वार्ड में रह रही है. मां के जिद्द के कारण डाक्टरों ने रहने की अनुमति दी.
नागौर जिले में बढ़ते सुसाइड के आंकडे़ बढ़ रहे हैं. जिले में पिछले 20 दिनों में 12 युवाओं की अकाल मौत हो चुकी है.
सीकर के श्रीमाधोपुर में पटवारी का बास गांव में सोमवार को कैंसर पीड़ित बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मामले सामने आते ही प्रशासन हरकत में आ गया.