जयपुर. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रदेश में लॉकडाउन के दूसरे फेज में कुछ चीजों को मॉडिफाई किया गया है. जिसके चलते मॉडिफाई लॉकडाउन 20 तारीख से लागू हो जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश में एक बार फिर से टोल भी शुरू हो जाएंगे.
बता दें कि प्रदेश में 26 मार्च से नेशनल हाईवे बंद हैं और टोल वसूली भी बंद है. टोल वसूली नहीं होने से रोजाना नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो एनएचआई को रोजाना 10 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है. बता दें कि लॉकडाउन को 25 दिन हो चुके हैं और 25 दिन में लगभग 250 करोड़ रुपये का नुकसान एनएचआई को हुआ है.
एनएचआई के सीजीएम एमके जैन कि माने तो प्रदेश में 20 अप्रैल से दोबारा से टोल नाकों पर वसूली शुरू हो जाएगी. जिससे प्रदेश भर में एनएचएआई के प्रोजेक्ट का कार्य भी शुरू हो जाएगा. हालांकि 20 अप्रैल से टोल नाके तो शुरू हो जाएंगे, लेकिन लॉकडाउन फिर भी जारी रहेगा.
पढ़ेंः कोटा: यूपी के छात्रों के चेहरे पर दिखी वापस जाने की खुशी, सरकार को दिया धन्यवाद
ऐसे में आमजन से अपील की जा रही है कि वह कम से कम ही अपने घरों से बाहर निकले. यदि कोई जरूरी कार्य हो तो ही वह अपने घरों से बाहर निकले. हालांकि लॉकडाउन की अवधि में एनएचएआई को रोजाना 10 करोड़ तो नहीं मिल पाएंगे, लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया कुछ राशि अपने राज्य से हासिल कर सकेगी.