जयपुर. मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. 3 दिन में अब तक कुल 33 उम्मीदवारों ने 36 नामांकन पत्र दाखिल किए है. तीसरे दिन 23 उम्मीदवारों ने कुल 25 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. जिसमें जयपुर नगर निगम हेरिटेज 2, जयपुर नगर निगम ग्रेटर से 4, जोधपुर दक्षिण 5, जोधपुर उत्तर से 7, कोटा दक्षिण से 2, कोटा उत्तर से 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है.
श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर दोपहर 3:00 बजे तक है. अवकाश होने के कारण 18 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल नहीं की जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की समीक्षा 20 अक्टूबर को करवाई जाएगी. उम्मीदवार अपना नाम 22 अक्टूबर तक वापस ले सकते हैं. चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को कराया जाएगा.
जयपुर हेरीटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर का मतदान 29 अक्टूबर को, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगम के मतदान 1 नवंबर को सुबह 7:30 से शाम 5:00 तक रहेंगे. मतगणना 3 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी. बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 अक्टूबर को प्रदेश के 3 जिलों की 6 नगर निगमों में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी थी.
लेकिन अभी भी प्रदेश के किसी भी राजनीतिक पार्टी ने टिकटों की घोषणा नहीं की है. अब नामांकन पत्र दाखिल करने के शेष 2 दिन बचे हैं. 17 अक्टूबर और 19 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. 18 अक्टूबर को रविवार का अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो सकेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले 2 दिन में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में एकाएक तेजी आएगी.