जयपुर. राजस्थान में कोटा, जयपुर और जोधपुर के 6 में से तीन नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार शाम 5 बजे तक प्रचार बंद हो जाएगा. इसी के तहत राजधानी जयपुर में नगर निगम हेरिटेज का प्रचार भी मंगलवार शाम तक बंद हो जाएगा.
बता दें कि जयपुर हेरिटेज नगर निगम कांग्रेस पार्टी के लिए खासा अहम माना जा रहा है, क्योंकि हेरिटेज में आने वाली पांच विधानसभा में से 4 विधानसभाओं में कांग्रेस के विधायक हैं और दो मंत्री भी हैं. ऐसे में नगर निगम हेरिटेज कांग्रेस पार्टी के लिए साख का सवाल भी बना हुआ है. यही कारण है कि प्रचार के अंतिम दिन बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी जान झोंक दी है. राजधानी के कांग्रेस जिला अध्यक्ष और प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की सिविल लाइन विधानसभा भी नगर निगम हेरिटेज में आती है. ऐसे में वह भी सुबह से प्रचार में जुटे हुए हैं.
पढ़ें: जयपुर में परिवहन निरीक्षक के तीन ठिकानों पर ACB की छापेमारी, 2.75 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा
साथ ही अलग-अलग प्रत्याशियों के वार्ड में जाकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जमकर प्रचार करते हुए नजर आए. इस दौरान मंत्री ने प्रचार तो किया ही साथ में वह मास्क भी बांटते हुए नजर आए. शाम 5 बजे प्रचार के पहिए थम जाएंगे. उससे पहले सभी नेता अपने क्षेत्रों में प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोट मांगने का अंतिम प्रयास कर रहे हैं.