- आज 10 बजे सचिन पायलट गुट की याचिका पर होगी सुनवाई
राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार सुबह 10 बजे स्पीकर के नोटिस को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होगी. यह याचिका सचिन पायलट कैंप के विधायकों को ओर से हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी. याचिका पर सुनवाई मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांति और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की डबल बेंच करेगी.
- फोन टैपिंग को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा मांगी गई रिपोर्ट का जवाब दे सकती है राजस्थान सरकार
विधायकों के फोन टैपिंग पर गृह मंत्रालय की ओर से रिपोर्ट मांगी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव राजीव स्वरूप और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह से फोन टैपिंग को लेकर रिपोर्ट मांगी है. जिसका जवाब आज पेश किया जा सकता है.
- पायलट की याचिका में पक्षकार बनने के प्रार्थना पत्र पर HC में फैसला आज
सचिन पायलट प्रकरण में पब्लिक अगेंस्ट करप्शन ने हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश करते हुए सचिन पायलट की याचिका में पक्षकार बनने की गुहार लगाई है. इस याचिका में अनुसूची 10 के पैरा 2 को बरकरार रखने की गुहार लगाई है. हाईकोर्ट इस याचिका को स्वीकार करता है या नहीं इसके निस्तारण पर आज हो सकता है फैसला.
- विधायक भंवर लाल शर्मा की तलाश में एसओजी की टीम NCR में डटी
कथित ऑडियो टेप प्रकरण में राजस्थान एसओजी की टीम अभी भी मानेसर में डटी हुई है. एसओजी की टीम पूछताछ के लिए विधायक भंवर लाल शर्मा की तलाश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक एसओजी की टीम को वहां के होटल में एंट्री नहीं दी जा रही. ऐसे में टीम आज फिर से वहां जा सकती है.
- एसएमएस अस्पताल में नर्सिंगकर्मी आज दो घंटे तक करेंगे कार्य बहिष्कार
यूटीबी नर्सिंगकर्मी आज एसएमएस अस्पताल में दो घंटे के लिए कार्य बहिष्कार करेंगे. नर्सिंगकर्मियों की मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए.
- छत्तीसगढ़ में आज होगी गोधन न्याय योजना की शुरूआत
20 जुलाई से छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना की शुरुआत होगी. इस योजना के तहत सरकार गौठानों से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेगी. 10 बजे मुख्यमंत्री भूपेश भघेल योजना की शुरुआत करेंगे.
- छत्तीसगढ़ में आज मनाया जाएगा हरेली त्यौहार
छत्तीसगढ़ में आज हरेली त्यौहार मनाया जाएगा. यह छत्तीसगढ़ का एक पारम्परिक त्यौहार है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन रखकर यह त्यौहार मनाया जाएगा. हरेली पर्व के मौके पर सीएम भूपेश बघेल गोधन न्याय योजना की शुरुआत करेंगे.
- एम्स में आज से शरू होगा COVAXIN का ट्रायल
एम्स में स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल सोमवार से शुरू होगा. शनिवार को दिल्ली एम्स की एथिक्स कमेटी ने कोरोना वैक्सीन के Human ट्रायल को मंजूरी दी थी. देशभर में लगभग 27 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अलग-अलग राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 3.73 लाख से अधिक कोरोना केस एक्टिव हैं.
- आज एमपी के आगर जाएंगे भीम आर्मी चीफ
सोमवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण मध्यप्रदेश के आगर जाएंगे. भीम आर्मी आगर जिला अस्पताल का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर किए जाने के पक्ष में आमरण अनशन कर रही है. इसी के मद्देनजर चंद्रशेखर रावण आज आगर आएंगे.
- उत्तराखंड बीजेपी के साथ जेपी नड्डा की आज वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग
सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड बीजेपी के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस करेंगे. नड्डा की यह कॉन्फ्रेंस शाम साढ़े चार बजे होगी. जिसमें उत्तराखंड बीजेपी के पदाधिकारी शामिल होंगे.