- आज लगेगा साल का तीसरा चंद्र ग्रहण
साल 2020 का तीसरा चंद्र ग्रहण रविवार 5 जुलाई को लग रहा है. इससे पहले जून महीने में 5 जून को चंद्र ग्रहण लगा था. उसके बाद 21 जून को सूर्य ग्रहण और अब एक बार फिर से चंद्र ग्रहण लग रहा है. भारत में चंद्रग्रहण नहीं दिखेगा, जिसके चलते ना ही सूतक लगेगा और ना ही कोई इसका प्रभाव पड़ेगा. हालांकि इस बार चंद्र ग्रहण पर गुरु पूर्णिमा का विशेष योग बन रहा है.
- राजस्थान के 7 जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश
प्रदेश में तापमान 45 डिग्री से अधिक पहुंच रहा है. शनिवार को श्रीगंगानगर में तापमान 46.3 डिग्री दर्ज किया गया. श्रीगंगानगर में आठ साल में रिकॉर्ड दूसरी बार जुलाई माह के पारे ने उछाल मारा है. साल 2012 में यहां पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया था. मौसम विभाग ने रविवार को कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, जालौर, सिरोही में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं, बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर और नागौर में मौसम शुष्क रहने और धूलभरी हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है.
- राजद का 24वां स्थापना दिवस आज
राजद (राष्ट्रीय जनता दल) का 24वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया जाएगा. इस मौके पर पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों के खिलाफ राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल जुलूस निकाला जाएगा. सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय के बीएनमंडल विवि, लालूनगर के मुख्य द्वार से जुलूस का आयोजन किया जाएगा. जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए कर्पूरी चौक तक जाएगा. वहां नुक्कड़ सभा होगी.
हैं.
- सब्जियों और दालों की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस करेगी आज पुतला दहन
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. वहीं, अब सब्जियों और दालों के दाम बढ़ने के विरोध में भी कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन करने ऐलान किया है. देहरादून में रविवार को कांग्रेसी सब्जियों और दालों की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार का पुतला दहन करेंगे.
- आज से ऑपरेशनल हो सकता है सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर
रविवार से ऑपरेशनल हो सकता है सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर. राधा स्वामी सत्संग व्यास स्थित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर में कोविड सेंटर का निर्माण किया गया है. इस सेंटर में एक समय पर 10 हजार कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा सकता है. यानी कि इस सेंटर में 10,000 बेड की व्यवस्था की गई.
- तमिलनाडु में आज बाजार रहेंगे बंद, घर से निकलने पर पाबंदी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने का फैसला किया है. सरकार ने जुलाई माह के प्रत्येक रविवार को पूरे राज्य में सभी दुकानें, बाजार बंद और घर से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी रखने का फैसला किया है. जो इस रविवार से लागू होगा. इस दिन राज्य में सभी दुकानें और बाजार बंद रहेंगे. घर से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.
- राजद की साइकिल रैली आज
छात्र राजद विश्वविद्यालय कमेटी आज साइकिल रैली निकालेगा. इसको लेकर शनिवार को बैठक हुई थी. बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रवण कुमार ने की. बैठक में आरडी एंड डीजे कॉलेज के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, मनीष कुमार, विशाल कुमार, सोल्जर कुमार, शुभम कुमार, राकेश कुमार, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे. इस दौरान पेट्रोल और डीजल के कीमत के विरोध में साइकिल रैली को सफल बनाने का विचार किया गया था.
- सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आज करेंगे पौधारोपण अभियान का आगाज
वृक्षारोपण मिशन- 2020 के तहत 25 करोड़ पौधे 5 जुलाई को रोपे जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुकरैल के वन में पौधरोपण करके इस महाअभियान का शुभारंभ करेंगे. प्रदेश में पौधरोपण के लिए चिह्नित प्रत्येक स्थान की जियो टैगिंग भी होगी. इसके लिए वन विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं. सभी 75 जिलों में पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है.