जयपुर. पुलिसकर्मी अपने सेवा काल में किस तरह से अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ फाइनेंसियल लाइफ हो बेहतर बनाकर अपने परिवार और खुद को फायदा पहुंचा सकें, इस पर विशेष फोकस दिया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को नौकरी से जुड़े हुए अन्य पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इसके लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों के प्रत्येक थाने और पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों को अलग-अलग टुकड़ों में बुलाकर एजुकेट किया जाएगा.
डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अमृता दुहन ने बताया की संपर्क सभा में पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी के विभिन्न पहलुओं और दायित्व के अलावा, अब उनके पर्सनल और फाइनेंसियल लाइफ को बेहतर बनाने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी. इन चीजों को लेकर पुलिसकर्मी हमेशा अनभिज्ञ ही रहते हैं और ऐसे में सरकारी नौकरी में आने के बाद जो लाभ उन्हें प्राप्त हो सकता है, उससे वह वंचित रह जाते हैं.
ऐसे में अब पुलिस कर्मियों को विशेषज्ञों के जरिए अवेयर करने के साथ ही एजुकेट किया जाएगा. पुलिसकर्मी अपने वेतन का किस तरह से इस्तेमाल करके अपने परिवार और खुद की फाइनेंसियल लाइफ को बेहतर बना सके इसके लिए उसे एजुकेट करना बेहद आवश्यक है, जिसे ध्यान में रखते हुए ही संपर्क सभा में पुलिसकर्मियों को इस पहलू से रूबरू कराने का निर्णय किया गया है.
इसके साथ ही विभाग में पुलिसकर्मियों का जो रिकॉर्ड और एसआर रजिस्टर तैयार किया जाता है, उसमें किस तरह से नॉमिनी का नाम जोड़ा जाए. उसे समय-समय पर किस तरह से अपडेट करवा कर फायदा उठाया जाए, इसके बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी पुलिसकर्मियों को दी जाएगी. ऐसा करके पुलिसकर्मियों की प्रोफेशनल लाइफ को भी बेहतर बनाने का काम किया जाएगा.