जयपुर. अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघिन एसटी-10 ने एक शावक को जन्म दिया है. सरिस्का टाइगर रिजर्व के तालवृक्ष रेंज में वाटर होल के पास बाघिन एसटी-10 एक शावक के साथ नजर आई. बाघिन एसटी-10 नन्हें शावक के साथ अठखेलियां करते हुए कैमरा ट्रैप में कैद हुई है.
वन विभाग के अधिकारी शावक और बाघिन की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को बाघिन और शावक की सुरक्षा और मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया गया है. वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने शावक के जन्म होने पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की है और वन विभाग के अधिकारियों को बाघिन और शावक की मॉनिटरिंग के साथ विशेष देखरेख के लिए निर्देश दिए हैं.
-
सरिस्का टाइगर रिज़र्व से एक खुशखबरी आई है। तालवृक्ष रेंज में बाघिन ST-10 एक शावक के नजर आई है। शावक एवं बाघिन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं साथ ही सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाघिन एवं शावक की सुरक्षा तथा मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया गया है। pic.twitter.com/JZnSLMXJ0i
— सुखराम बिश्नोई (@MlaSanchore) March 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सरिस्का टाइगर रिज़र्व से एक खुशखबरी आई है। तालवृक्ष रेंज में बाघिन ST-10 एक शावक के नजर आई है। शावक एवं बाघिन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं साथ ही सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाघिन एवं शावक की सुरक्षा तथा मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया गया है। pic.twitter.com/JZnSLMXJ0i
— सुखराम बिश्नोई (@MlaSanchore) March 30, 2020सरिस्का टाइगर रिज़र्व से एक खुशखबरी आई है। तालवृक्ष रेंज में बाघिन ST-10 एक शावक के नजर आई है। शावक एवं बाघिन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं साथ ही सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाघिन एवं शावक की सुरक्षा तथा मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया गया है। pic.twitter.com/JZnSLMXJ0i
— सुखराम बिश्नोई (@MlaSanchore) March 30, 2020
पढ़ें- शूरवीर, सतरंगी राजस्थान का आज 71वां जन्म दिवस, जानिए मरुधरा से जुड़ी खास बातें...
बता दें कि इससे पहले सरिस्का नेशनल पार्क बाघों के शिकार और पोचिंग की घटनाओं को लेकर सुर्खियों में रहा था. लेकिन ऐसे में यह खबर वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है. सरिस्का डीएफओ एसआर यादव के मुताबिक बाघिन एसटी-10 की तीन महीने से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी.
ताल वृक्ष रेंज में रह रही इस बाघिन पर निगरानी रखने के लिए कैमरा ट्रैप लगाए गए थे. सोमवार को कैमरे को चेक किया तो बाघिन के साथ शावक भी नजर आया. सरिस्का में अब बाघ-बाघिनों की संख्या 17 हो गई है. इनमें 10 बाघिन और 6 बाघ के साथ एक शावक है.