जयपुर. सावधान हो जाइए, अगर कोई भी शख्स आपको जयपुर समेत किसी भी शहर या अन्य राज्यों में सस्ते दामों पर जमीन दिलाने और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के ख्वाब दिखाने का दावा करता है तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं. क्योंकि जयपुर पुलिस ने एक ऐसे महाठग को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि शातिर आरोपी को जालूपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार आरोपी का नाम अशोक बंसल है. शातिर अशोक बंसल जयपुर के अजमेर रोड स्थित सत्यनगर में एक मकान में काफी समय से छुपकर और नाम बदलकर निवास कर रहा था. दरअसल आरोपी के खिलाफ दिल्ली के रहने वाली पीड़ित रामनारायण अग्रवाल ने जालूपुरा थाने में 4 करोड़ रुपए की ठगी किए जाने का मामला दर्ज कराया था. आरोपी अशोक बंसल ने पीड़ित को फर्जी तरीके से अपनी एक हजार बीघा जमीन बताकर उसका एककल पट्टा दिलाने और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने का फर्जीवाड़ा कर 4 करोड़ रुपए की ठगी की थी.
पढ़ेंः एप बेचने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले तीन शातिर ठग गिरफ्तार
वहीं यह मामला सीआईडी सीबी के पास पहुंचा और मामले में आरोप प्रमाणित आ गए. बाद में मामले की जांच पड़ताल के बाद जालूपुरा थाना पुलिस को आरोपी के जयपुर आने की सूचना मिली. पुलिस अजमेर रोड स्थित एक मकान पर दबिश देते हुए आरोपी अशोक बंसल को दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अशोक बंसल ने फर्जी तरीके से जमीन के पट्टे काटकर राजस्थान, बिहार, दिल्ली समेत कई जगह पर करोड़ो रूपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी अशोक बंसल के खिलाफ जयपुर के आधा दर्जन थानों में ठगी के मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.