जयपुर. अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कमिश्नरेट स्पेशल टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार को कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने राजधानी के बस्सी और कानोता थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान टीम ने आरोपियों के पास से गांजा और नकद राशि भी जब्त की है. साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किए हैं.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस्सी और कानोता क्षेत्र में मादक पदार्थों की सप्लाई की जानी है. इस पर टीम ने मादक पदार्थों की सप्लाई से पहले ही तस्करों को धर दबोचा है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि भरतपुर से मादक पदार्थ तस्करी कर राजधानी जयपुर के बस्सी और कानोता क्षेत्र में सप्लाई किया जाना है. इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए बस्सी और कानोता थाना पुलिस के सहयोग से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- करौली: ACB ने हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार...जानें पूरा मामला
इस दौरान पुलिस ने लोकेश कुमार, राजेंद्र सिंह और प्रमोद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22 किलो गांजा जब्त किया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक कार और स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त किया है. तस्करों के पास से 54 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की गई है. तस्करों द्वारा यह मादक पदार्थ किन-किन लोगों को सप्लाई किए जाने थे. इसके बारे में पुलिस टीम द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है.