जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय से पहली बार किसी छात्रा का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन हुआ है. एनएसएस स्वयंसेवक बुलबुल पाठक का एनएसएस राष्ट्रीय अवार्ड 2018-19 के लिए चयन हुआ है. 24 सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुलबुल को पुरस्कृत करेंगे. इसके अलावा एनएसएस के एक अन्य छात्र आदिल खान और प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. रितु मेहरा को भी सम्मानित किया जाएगा.
इस वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना राजस्थान को तीन पुरस्कार मिल रहे हैं. खास बात ये है कि तीनों ही नाम जयपुर से जुड़े हुए हैं. जयपुर के भवानी निकेतन महिला पीजी कॉलेज की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. रितु मेहरा, सैंट विलफ्रेड पीजी कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवक आदिल खान और राजस्थान विश्वविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवक बुलबुल पाठक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे. 24 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति वर्चुअली इन एनएसएस स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय अवार्ड देंगे.
पढ़ें: पायलट की चिट्ठी की बाद हरकत में सरकार, जारी किया MBC के 5 फीसदी आरक्षण का नया सर्कुलर
इस संबंध में बुलबुल पाठक ने बताया कि विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार किसी छात्रा को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय की तरफ से गोद लिए गए गांव में सात दिवसीय शिविर के दौरान निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाने, खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन, महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण, नशा मुक्ति अभियान जैसे सामाजिक कार्य किए. इसके अलावा बीते 5 साल से लगातार रक्तदान, पौधारोपण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी काम किए.
राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ उपाध्यक्ष रह चुकी बुलबुल पाठक पहले राजपथ परेड में भी भाग ले चुकी हैं. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत चीन में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.