जयपुर. राजधानी में एक ही दिन में 2 थानों में दुष्कर्म के 3 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. दुष्कर्म का पहला प्रकरण झोटवाड़ा थाने में सामने आया है, जहां एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. वहीं एक छात्रा से नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.
झोटवाड़ा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसे घर में अकेला पाकर पड़ोसी व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही आरोपी ने किसी को भी उस बताने पर जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद आरोपी फरार हो गया. वहीं दूसरा प्रकरण भी झोटवाड़ा थाने में ही सामने आया है, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक छात्रा ने कोचिंग के सहपाठी पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं.
यह भी पढ़ें. युवक को नग्न कर पीटने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
झोटवाड़ा में नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का आरोप
पीड़ित छात्रा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि कोचिंग के दौरान एक पार्टी में उससे दोस्ती की और फिर उसे मिलने के लिए एक कैफे में बुलाया. जहां कुछ नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार बताया जा रहा है.
सिंधी कैंप में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
वहीं दुष्कर्म का तीसरा प्रकरण सिंधी कैंप थाने में सामने आया है, जहां शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया गया है. पीड़ित युवती की ओर से हनुमानगढ़ के रहने वाले युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और बाद में शादी करने से इनकार करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है. फिलहाल, पुलिस तीनों प्रकरणों में जांच कर रही है.