ETV Bharat / city

भ्रूण लिंग परीक्षण करते दलाल सहित तीन गिरफ्तार, फिजियोथैरेपिस्ट करता था सोनोग्राफी - Shakuntala Hospital and Research Center

भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले दलाल सहित तीन आरोपियों को राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है. 55 हजार रुपये में आरोपी भ्रूण लिंग परीक्षण करने जा रहे थे.

भ्रूण लिंग परीक्षण , तीन गिरफ्तार,  दलाल गिरफ्तार , फिजियोथैरेपिस्ट, शकुन्तला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, fetal sex test , three arrested,  broker arrested , physiotherapist
दलाल गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 10:37 PM IST

जयपुर. राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने रविवार को भरतपुर के भुसावर में स्थित शकुन्तला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में डिकाय कार्रवाई कर भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त दलाल कुलदीप गुर्जर, अजीत सिंह एवं ईश्वर सिंह को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस काम में ली गयी सोनोग्राफी मशीन को जब्त कर लिया गया है.

अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी सुधीर शर्मा के निर्देशन में राज्य स्तरीय टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गयी है. कार्रवाई में दौसा पीसीपीएनडीटी समन्वयक भी शामिल थे. शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दौसा, भरतपुर क्षेत्र में कुलदीप सिंह नामक एक दलाल भ्रूण लिंग परीक्षण के कार्य में लिप्त है. टीम ने सूचना की पुष्टि के बाद डिकाय कार्ययोजना तैयार की. कार्ययोजना के अनुसार टीम ने दलाल कुलदीप से संपर्क किया. इस पर कुलदीप ने 55 हजार रुपये में भ्रूण लिंग परीक्षण करने पर सहमति जताते हुए डिकाय गर्भवती महिला को हिंडौन सिटी में बुलाया.

पढ़ेंः आबकारी विभाग का अधिकारी निकला अय्याश, जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश...बंगाल और मुंबई की युवतियां गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि हिंडौन सिटी में कुलदीप ने एक अन्य दलाल अजीत को 22 हजार रुपये की राशि देकर डिकाय गर्भवती महिला को साथ में भिजवा दिया. वहां से अजीत पहाड़ी रास्तों से भरतपुर के भुसावर में शकुन्तला हॉस्पिटल डिकाय गर्भवती को लाया और वहां बिना फार्म एफ भरे महिला की ईश्वर सिंह ने सोनोग्राफी की. साथ ही दवाइयां भी लिखीं.

ईश्वर सिंह एक फीजियोथैरेपिस्ट है. उसके पास सोनोग्राफी कार्य की अनुमति एवं योग्यता नहीं थी. इस पर डिकाय टीम ने कार्रवाई करते हुए दलाल कुलदीप गुर्जर, अजीत सिंह एवं ईश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उस सेंटर पर डॉ. इंद्रजीत सलूजा को सोनोग्राफी की अनुमति प्रदान थी लेकिन मौके पर फीजियोथैरेपिस्ट ईश्वर सिंह ही सोनोग्राफी कर रहा था.

जयपुर. राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने रविवार को भरतपुर के भुसावर में स्थित शकुन्तला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में डिकाय कार्रवाई कर भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त दलाल कुलदीप गुर्जर, अजीत सिंह एवं ईश्वर सिंह को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस काम में ली गयी सोनोग्राफी मशीन को जब्त कर लिया गया है.

अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी सुधीर शर्मा के निर्देशन में राज्य स्तरीय टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गयी है. कार्रवाई में दौसा पीसीपीएनडीटी समन्वयक भी शामिल थे. शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दौसा, भरतपुर क्षेत्र में कुलदीप सिंह नामक एक दलाल भ्रूण लिंग परीक्षण के कार्य में लिप्त है. टीम ने सूचना की पुष्टि के बाद डिकाय कार्ययोजना तैयार की. कार्ययोजना के अनुसार टीम ने दलाल कुलदीप से संपर्क किया. इस पर कुलदीप ने 55 हजार रुपये में भ्रूण लिंग परीक्षण करने पर सहमति जताते हुए डिकाय गर्भवती महिला को हिंडौन सिटी में बुलाया.

पढ़ेंः आबकारी विभाग का अधिकारी निकला अय्याश, जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश...बंगाल और मुंबई की युवतियां गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि हिंडौन सिटी में कुलदीप ने एक अन्य दलाल अजीत को 22 हजार रुपये की राशि देकर डिकाय गर्भवती महिला को साथ में भिजवा दिया. वहां से अजीत पहाड़ी रास्तों से भरतपुर के भुसावर में शकुन्तला हॉस्पिटल डिकाय गर्भवती को लाया और वहां बिना फार्म एफ भरे महिला की ईश्वर सिंह ने सोनोग्राफी की. साथ ही दवाइयां भी लिखीं.

ईश्वर सिंह एक फीजियोथैरेपिस्ट है. उसके पास सोनोग्राफी कार्य की अनुमति एवं योग्यता नहीं थी. इस पर डिकाय टीम ने कार्रवाई करते हुए दलाल कुलदीप गुर्जर, अजीत सिंह एवं ईश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उस सेंटर पर डॉ. इंद्रजीत सलूजा को सोनोग्राफी की अनुमति प्रदान थी लेकिन मौके पर फीजियोथैरेपिस्ट ईश्वर सिंह ही सोनोग्राफी कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.