ETV Bharat / city

जयपुरः होली के त्यौहार पर जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार, 14 हजार 320 रुपये बरामद - जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने होली पर जुआ खेलते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 हजार 320 रुपये जुआ राशि भी बरामद की है. वहीं होली के मौके पर पुलिस ने शहर में शांति व्यवस्था भी बनाए रखा.

जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार,  arrested for gambling in Jaipur
जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 11:52 PM IST

जयपुर. जहां पूरे प्रदेश में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया, वहीं पुलिस दिनभर अपनी ड्यूटी बड़ी मुस्तैदी के साथ निभा रही. राजधानी जयपुर में होली के त्यौहार पर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रही. वहीं अपराधियों पर भी पुलिस की नजर रही. शहर के आमेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होली के त्यौहार पर जुआ खेलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 हजार 320 रुपये जुआ राशि भी बरामद की है.

जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि चैनपुरा बस स्टैंड के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. इस पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी. इस दौरान मौके पर तीन लोग जुआ खेलते हुए पाए गए. पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में आमेर सायपुरा निवासी राजेश कुमार, जमवारामगढ़ निवासी कजोड़ मल और आमेर के बड़ी का बास निवासी राकेश मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 14 हजार 320 रुपए जुआ राशि बरामद की गई है.

ये पढ़ेंः कोरोना की दहशत से मंत्रियों ने नहीं मनाई होली, महेश जोशी बोले- हम दे रहे बचाव का संदेश

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि होली के त्यौहार पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही. पुलिस ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी ड्यूटी को पूरी मुस्तैदी के साथ निभाया. इलाके में पुलिस की पैनी नजर रही. ताकि किसी तरह से कोई अप्रिय घटना ना हो और लोग शांति से होली का त्यौहार मना सके. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आमेर के चैनपुरा बस स्टैंड इलाके में जुआ खेला जा रहा है.

सूचना पर एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता, एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी और एसएचओ आमेर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी गई. जहां पर जुआ खेलते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


जयपुर. जहां पूरे प्रदेश में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया, वहीं पुलिस दिनभर अपनी ड्यूटी बड़ी मुस्तैदी के साथ निभा रही. राजधानी जयपुर में होली के त्यौहार पर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रही. वहीं अपराधियों पर भी पुलिस की नजर रही. शहर के आमेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होली के त्यौहार पर जुआ खेलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 हजार 320 रुपये जुआ राशि भी बरामद की है.

जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि चैनपुरा बस स्टैंड के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. इस पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी. इस दौरान मौके पर तीन लोग जुआ खेलते हुए पाए गए. पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में आमेर सायपुरा निवासी राजेश कुमार, जमवारामगढ़ निवासी कजोड़ मल और आमेर के बड़ी का बास निवासी राकेश मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 14 हजार 320 रुपए जुआ राशि बरामद की गई है.

ये पढ़ेंः कोरोना की दहशत से मंत्रियों ने नहीं मनाई होली, महेश जोशी बोले- हम दे रहे बचाव का संदेश

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि होली के त्यौहार पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही. पुलिस ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी ड्यूटी को पूरी मुस्तैदी के साथ निभाया. इलाके में पुलिस की पैनी नजर रही. ताकि किसी तरह से कोई अप्रिय घटना ना हो और लोग शांति से होली का त्यौहार मना सके. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आमेर के चैनपुरा बस स्टैंड इलाके में जुआ खेला जा रहा है.

सूचना पर एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता, एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी और एसएचओ आमेर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी गई. जहां पर जुआ खेलते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.