ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार

झोटवाड़ा थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से क्रिकेट मैच पर लगे लाखों रुपयो के हिसाब-किताब, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के स्पीकर, लाईन अटैची, लैपटॉप, कैलकुलेटर, एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स, विभिन्न कम्पनी के 10 मोबाइल बरामद किए हैं.

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 11:55 AM IST

Jaipur news, jaipur crime news
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

जयपुर. राजधानी के झोटवाडा थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सटटा लगाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से क्रिकेट मैच पर लगे लाखों रुपयो के हिसाब -किताब और कई सामान बरामद की है.

पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि झोटवाडा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए मनोज कुमार मील निवासी ढेडीढाणी रामगढ सीकर हाल श्रीराम अपार्टमेंट-3 दीप नगर बिनजारी मार्ग, दादी का फाटक झोटवाड़ा, लोकेश कसवा निवासी बसन्त विहार झुंझुनू हाल श्रीराम अपार्टमेंट 3 दीप नगर बिनजारी मार्ग, दादी का फाटक झोटवाड़ा और ओमप्रकाश सैनी निवासी ढेडी ढाणी रामगढ सीकर हाल श्रीराम अपार्टमेंट -3 दीप नगर बिनजारी मार्ग, दादी का फाटक झोटवाडा को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले मे मुख्य आरोपित मनोज मील निवासी रामगढ़ सैठान अव्वल दर्जे को क्रिकेट सटोरिया है. जिसके खिलाफ पूर्व मे थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर मे क्रिकेट मैच पर सट्टा करने दर्ज हैं.

पढ़ें : जयपुर: अवैध मादक पदार्थ के साथ महिला गिरफ्तार

थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित श्रीराम अपार्टमेंट-3 बिनजारी मार्ग, दादी का फाटक मे फ्लेट नम्बर एस 2 में कुछ लोग क्रिकेट मैच पर, रुपये दाव पर लगाकर, ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली कर रहे हैं. इस पर पुलिस सहित मौके पर पहुंची और फ्लेट पर दबिश दी तो तीनों आरोपित कलकता व चैन्नई क्रिेकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए मिले. जिस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, आरोपितो से पूछताछ कर इस नेटवर्क के बारे में जानकारी की जा रही है.

जयपुर. राजधानी के झोटवाडा थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सटटा लगाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से क्रिकेट मैच पर लगे लाखों रुपयो के हिसाब -किताब और कई सामान बरामद की है.

पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि झोटवाडा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए मनोज कुमार मील निवासी ढेडीढाणी रामगढ सीकर हाल श्रीराम अपार्टमेंट-3 दीप नगर बिनजारी मार्ग, दादी का फाटक झोटवाड़ा, लोकेश कसवा निवासी बसन्त विहार झुंझुनू हाल श्रीराम अपार्टमेंट 3 दीप नगर बिनजारी मार्ग, दादी का फाटक झोटवाड़ा और ओमप्रकाश सैनी निवासी ढेडी ढाणी रामगढ सीकर हाल श्रीराम अपार्टमेंट -3 दीप नगर बिनजारी मार्ग, दादी का फाटक झोटवाडा को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले मे मुख्य आरोपित मनोज मील निवासी रामगढ़ सैठान अव्वल दर्जे को क्रिकेट सटोरिया है. जिसके खिलाफ पूर्व मे थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर मे क्रिकेट मैच पर सट्टा करने दर्ज हैं.

पढ़ें : जयपुर: अवैध मादक पदार्थ के साथ महिला गिरफ्तार

थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित श्रीराम अपार्टमेंट-3 बिनजारी मार्ग, दादी का फाटक मे फ्लेट नम्बर एस 2 में कुछ लोग क्रिकेट मैच पर, रुपये दाव पर लगाकर, ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली कर रहे हैं. इस पर पुलिस सहित मौके पर पहुंची और फ्लेट पर दबिश दी तो तीनों आरोपित कलकता व चैन्नई क्रिेकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए मिले. जिस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, आरोपितो से पूछताछ कर इस नेटवर्क के बारे में जानकारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.