ETV Bharat / city

यह समय राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने का है, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कोरोना का मुकाबला करें: CM गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा नेता केंद्र सरकार से बात कर प्रदेश की ऑक्सीजन और दवाइयों का आवंटन बढ़ाने की मांग करें. उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के लिए कार्य करने का है. हमारा प्रयास है कि केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर कोरोना का मुकाबला करें.

CM Ashok Gehlot,  Corona epidemic
CM गहलोत
author img

By

Published : May 2, 2021, 5:09 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच प्रदेश में ऑक्सीजन की भी कमी है. ऑक्सीजन की इसी कमी को लेकर अब कांग्रेस नेता भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं. गहलोत ने एक बार फिर ट्वीट कर प्रदेश भाजपा नेताओं से केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर राजस्थान को समुचित मात्रा में ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने को कहा है.

CM Ashok Gehlot,  Corona epidemic
CM गहलोत का ट्वीट

पढ़ें- वाह रे सियासत: 2 दिन पहले गहलोत की तारीफ करने वाले कालीचरण अब उठा रहे यह सवाल

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन की कमी है. प्रदेश भाजपा के नेताओं ने भी इस बात को माना है कि केन्द्र सरकार से प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष, उपनेता प्रतिपक्ष, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश के सभी सांसदों से अपील किया कि वो केन्द्र सरकार में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, फार्मास्युटिकल मंत्री मनसुख मांडविया और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातकर प्रदेश की ऑक्सीजन और दवाइयों का आवंटन बढ़ाने की मांग करें.

गहलोत ने लिखा कि जैसा सभी को विदित है कि हमारे तीन कैबिनेट मंत्रियों ने दिल्ली जाकर केंद्र सरकार के सामने प्रदेश की स्थिति की जानकारी देकर ऑक्सीजन एवं दवाओं का आवंटन बढ़ाने की मांग की थी. कोविड की स्थिति के कारण भले ही भाजपा नेता दिल्ली ना जाएं लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से केन्द्रीय मंत्रियों के साथ बैठक कर राज्य की मांग दृढ़ता से रखें.

CM Ashok Gehlot,  Corona epidemic
CM गहलोत का ट्वीट

सीएम गहलोत ने लिखा कि यह समय राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के लिए कार्य करने का है. हमारा प्रयास है कि केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर कोरोना का मुकाबला करें. हमारा प्रयास है कि राजस्थान में कोई भी मरीज ऑक्सीजन की कमी से प्राण ना गंवाए, लेकिन इसके लिए हमें ऑक्सीजन की उचित मात्रा के आवंटन की आवश्यकता है.

केन्द्र सरकार ने पूरे देश के ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर दवाई के उत्पादन पर नियंत्रण कर रखा है इसलिए हम ओपन मार्केट से भी ऑक्सीजन एवं दवाई नहीं खरीद सकते हैं.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच प्रदेश में ऑक्सीजन की भी कमी है. ऑक्सीजन की इसी कमी को लेकर अब कांग्रेस नेता भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं. गहलोत ने एक बार फिर ट्वीट कर प्रदेश भाजपा नेताओं से केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर राजस्थान को समुचित मात्रा में ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने को कहा है.

CM Ashok Gehlot,  Corona epidemic
CM गहलोत का ट्वीट

पढ़ें- वाह रे सियासत: 2 दिन पहले गहलोत की तारीफ करने वाले कालीचरण अब उठा रहे यह सवाल

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन की कमी है. प्रदेश भाजपा के नेताओं ने भी इस बात को माना है कि केन्द्र सरकार से प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष, उपनेता प्रतिपक्ष, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश के सभी सांसदों से अपील किया कि वो केन्द्र सरकार में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, फार्मास्युटिकल मंत्री मनसुख मांडविया और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातकर प्रदेश की ऑक्सीजन और दवाइयों का आवंटन बढ़ाने की मांग करें.

गहलोत ने लिखा कि जैसा सभी को विदित है कि हमारे तीन कैबिनेट मंत्रियों ने दिल्ली जाकर केंद्र सरकार के सामने प्रदेश की स्थिति की जानकारी देकर ऑक्सीजन एवं दवाओं का आवंटन बढ़ाने की मांग की थी. कोविड की स्थिति के कारण भले ही भाजपा नेता दिल्ली ना जाएं लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से केन्द्रीय मंत्रियों के साथ बैठक कर राज्य की मांग दृढ़ता से रखें.

CM Ashok Gehlot,  Corona epidemic
CM गहलोत का ट्वीट

सीएम गहलोत ने लिखा कि यह समय राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के लिए कार्य करने का है. हमारा प्रयास है कि केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर कोरोना का मुकाबला करें. हमारा प्रयास है कि राजस्थान में कोई भी मरीज ऑक्सीजन की कमी से प्राण ना गंवाए, लेकिन इसके लिए हमें ऑक्सीजन की उचित मात्रा के आवंटन की आवश्यकता है.

केन्द्र सरकार ने पूरे देश के ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर दवाई के उत्पादन पर नियंत्रण कर रखा है इसलिए हम ओपन मार्केट से भी ऑक्सीजन एवं दवाई नहीं खरीद सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.