ETV Bharat / city

जयपुर: सूने मकानों और दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपए का सामान चुराया

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 11:29 AM IST

जयपुर शहर में आए दिन चोरी की वारदात सामने आ रही है. बीते बुधवार को भी शहर के तीन थाने के इलाकों में चोरी के 4 प्रकरण सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि चोरों ने 4 सूने मकान और एक दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का सामान चुराया लिया है. जिसपर पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर भी अनेक सवालिया निशान खड़ा होता है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
सूने मकानों और दुकान को चोरों ने बनाया निशाना

जयपुर. शहर में चोर आए दिन लगातार सूने मकानों और दुकान को निशाना बनाने में लगे हुए हैं. बुधवार को भी शहर के तीन थाने के इलाकों में चोरी के 4 प्रकरण सामने आए हैं. जिसमें खोनागोरियां, करधनी और श्याम नगर थाना इलाके में चोरी की वारदात घटित हुई है. वहीं चोरों की ओर से 4 सूने मकान और एक दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का सामान चुराया गया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
चोरों ने लाखों रुपए का सामान चुराया

बता दें कि राजधानी में लगातार बढ़ती चोरी की वारदात पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर भी अनेक सवालिया निशान खड़ा करती है. वहीं चोरी की पहली वारदात खो नागोरियां थाना इलाके में घटित हुई जहां पर चोरों ने बंसी विहार में महेंद्र शर्मा के सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चुरा ली. वहीं वारदात के वक्त पीड़ित ने अपने परिवार सहित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर से बाहर गया था और जब बुधवार देर रात को वापस लौटा तब चोरी की वारदात का पता उसे चला.

यह भी पढ़ें: पायलट की किसान महासभा के लिए पीले चावल बांटने निकले विधायक को जनता ने सुनाई खरी-खरी, VIDEO वायरल

वहीं चोरी की दूसरी वारदात करधनी थाना इलाके में घटित हुई जहां नांगल जैसा बोहरा में विष्णु विहार स्थित एक सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने नगदी और जेवरात चुरा लिए. जिसपर चोरी के संबंध में पीड़ित हिमांशु पारीक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसके साथ ही चोरी की तीसरी वारदात भी करधनी थाना इलाके में घटित हुई जहां पर गोकुलपुरा से अनु विहार में चोरों ने एक सूने पड़े मकान के ताले तोड़कर नगदी और चांदी की मूर्ति चुरा ली. जिसके बाद चोरी के संबंध में विष्णु शंकर शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें: आज से रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटक कर सकेंगे सैर, जानें इस बार क्या है खास

बताया जा रहा है कि पीड़ित अपने परिवार सहित जयपुर से बाहर गया था और जब वापस लौटा तो उसे वारदात का पता चला. वहीं चोरी की चौथी वारदात श्याम नगर थाना इलाके में घटित हुई जहां पर चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का सामान चुरा लिया. इसके बाद इस चोरी के संबंध में राजेंद्र प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी डीसीएम स्थित मरुधर नगर में परचून की दुकान है, जहां दुकान के शटर का लॉक तोड़कर शटर को नीचे से मोड चोरों ने अंदर घुस सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल चोरी के तमाम प्रकरणों में पुलिस जांच में जुट गई है, और घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस की ओर से खंगाला जा रहा है.

विवाहिता की मौत के प्रकरण में पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया

शहर के करणी विहार थाना इलाके में विवाहिता की मौत के प्रकरण में पीहर पक्ष की ओर से दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है. 15 फरवरी को करणी विहार थाना इलाके में मित्र विहार कॉलोनी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं विवाहिता की 2 वर्ष पूर्व ही सुनील तोमर नामक व्यक्ति से शादी हुई थी. इस संबंध में मृतका रीना के आगरा निवासी भाई पवन सिंह की ओर से दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया गया है. इसके साथ ही पवन पवन की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में इस बात का जिक्र किया गया है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से मृतका को प्रताड़ित किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: किसानों का रेल रोक आंदोलन : जयपुर के जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा होंगे किसान, रोकेंगे ट्रेन

बताया जा रहा है कि 14 फरवरी को जब पवन ने रीना को फोन किया तो उसने बताया कि उसके साथ पति की ओर से मारपीट की जा रही है. जिस पर पवन ने रीना के पति सुनील को फोन कर बात करनी चाहिए, तो सुनील ने बात करने से मना कर दिया और यह कहकर फोन काट दिया कि कल आकर अपनी बहन की लाश ले जाना. वहीं जिसके बाद अगले दिन 15 फरवरी को पवन को उसकी बहन रीना की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई. वहीं इसके बाद पवन ने आगरा से जयपुर पहुंच 17 फरवरी को करणी विहार थाने में सुनील और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
दहेज हत्या का मामला दर्ज

तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

राजधानी के कोतवाली थाने में एक महिला ने 3 लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि गत माह पूर्व खिलौने खरीदने के लिए त्रिपोलिया बाजार स्थित एक परिचित अरुण की दुकान पर आई थी, जहां खिलौनों को नया स्टॉक कमरे पर रखा होने का झांसा देकर अरुण पीड़िता को कमरे पर ले गया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान अरुण ने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली. वहीं अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर अरुण के दो अन्य साथी गोकुल और जय किशन ने भी पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर. शहर में चोर आए दिन लगातार सूने मकानों और दुकान को निशाना बनाने में लगे हुए हैं. बुधवार को भी शहर के तीन थाने के इलाकों में चोरी के 4 प्रकरण सामने आए हैं. जिसमें खोनागोरियां, करधनी और श्याम नगर थाना इलाके में चोरी की वारदात घटित हुई है. वहीं चोरों की ओर से 4 सूने मकान और एक दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का सामान चुराया गया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
चोरों ने लाखों रुपए का सामान चुराया

बता दें कि राजधानी में लगातार बढ़ती चोरी की वारदात पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर भी अनेक सवालिया निशान खड़ा करती है. वहीं चोरी की पहली वारदात खो नागोरियां थाना इलाके में घटित हुई जहां पर चोरों ने बंसी विहार में महेंद्र शर्मा के सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चुरा ली. वहीं वारदात के वक्त पीड़ित ने अपने परिवार सहित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर से बाहर गया था और जब बुधवार देर रात को वापस लौटा तब चोरी की वारदात का पता उसे चला.

यह भी पढ़ें: पायलट की किसान महासभा के लिए पीले चावल बांटने निकले विधायक को जनता ने सुनाई खरी-खरी, VIDEO वायरल

वहीं चोरी की दूसरी वारदात करधनी थाना इलाके में घटित हुई जहां नांगल जैसा बोहरा में विष्णु विहार स्थित एक सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने नगदी और जेवरात चुरा लिए. जिसपर चोरी के संबंध में पीड़ित हिमांशु पारीक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसके साथ ही चोरी की तीसरी वारदात भी करधनी थाना इलाके में घटित हुई जहां पर गोकुलपुरा से अनु विहार में चोरों ने एक सूने पड़े मकान के ताले तोड़कर नगदी और चांदी की मूर्ति चुरा ली. जिसके बाद चोरी के संबंध में विष्णु शंकर शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें: आज से रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटक कर सकेंगे सैर, जानें इस बार क्या है खास

बताया जा रहा है कि पीड़ित अपने परिवार सहित जयपुर से बाहर गया था और जब वापस लौटा तो उसे वारदात का पता चला. वहीं चोरी की चौथी वारदात श्याम नगर थाना इलाके में घटित हुई जहां पर चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का सामान चुरा लिया. इसके बाद इस चोरी के संबंध में राजेंद्र प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी डीसीएम स्थित मरुधर नगर में परचून की दुकान है, जहां दुकान के शटर का लॉक तोड़कर शटर को नीचे से मोड चोरों ने अंदर घुस सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल चोरी के तमाम प्रकरणों में पुलिस जांच में जुट गई है, और घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस की ओर से खंगाला जा रहा है.

विवाहिता की मौत के प्रकरण में पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया

शहर के करणी विहार थाना इलाके में विवाहिता की मौत के प्रकरण में पीहर पक्ष की ओर से दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है. 15 फरवरी को करणी विहार थाना इलाके में मित्र विहार कॉलोनी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं विवाहिता की 2 वर्ष पूर्व ही सुनील तोमर नामक व्यक्ति से शादी हुई थी. इस संबंध में मृतका रीना के आगरा निवासी भाई पवन सिंह की ओर से दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया गया है. इसके साथ ही पवन पवन की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में इस बात का जिक्र किया गया है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से मृतका को प्रताड़ित किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: किसानों का रेल रोक आंदोलन : जयपुर के जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा होंगे किसान, रोकेंगे ट्रेन

बताया जा रहा है कि 14 फरवरी को जब पवन ने रीना को फोन किया तो उसने बताया कि उसके साथ पति की ओर से मारपीट की जा रही है. जिस पर पवन ने रीना के पति सुनील को फोन कर बात करनी चाहिए, तो सुनील ने बात करने से मना कर दिया और यह कहकर फोन काट दिया कि कल आकर अपनी बहन की लाश ले जाना. वहीं जिसके बाद अगले दिन 15 फरवरी को पवन को उसकी बहन रीना की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई. वहीं इसके बाद पवन ने आगरा से जयपुर पहुंच 17 फरवरी को करणी विहार थाने में सुनील और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
दहेज हत्या का मामला दर्ज

तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

राजधानी के कोतवाली थाने में एक महिला ने 3 लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि गत माह पूर्व खिलौने खरीदने के लिए त्रिपोलिया बाजार स्थित एक परिचित अरुण की दुकान पर आई थी, जहां खिलौनों को नया स्टॉक कमरे पर रखा होने का झांसा देकर अरुण पीड़िता को कमरे पर ले गया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान अरुण ने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली. वहीं अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर अरुण के दो अन्य साथी गोकुल और जय किशन ने भी पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.