ETV Bharat / city

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, चुराया लाखों का सामान

राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में चोरों ने (Thieves targeted a deserted house in Jaipur) एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सामान चोरी कर ले गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

stealing goods worth lakhs of rupees,  Police engaged in investigation
सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना.
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 10:47 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 11:25 PM IST

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में चोरों ने मंगलवार देर शाम एक सूने मकान को निशाना (Thieves targeted a deserted house in Jaipur) बनाते हुए लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए. मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी दिनेश शर्मा का 200 फीट रोड के पास मकान है. दिनेश मंगलवार शाम को अपने परिवार सहित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इस दौरान मकान सूना देख चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब रात 9:15 बजे दिनेश वापस अपने घर लौटे तो मकान के ताले टूटे और सामान बिखरा देख चोरी का पता चला. चोरों ने सभी कमरों के ताले और अलमारी तोड़कर जेवरात व नकदी चुराई है.

दिनेश शर्मा ने पुलिस को जो सूचना दी है उसके मुताबिक चोर अलमारी की तिजोरी में रखे तकरीबन 15 लाख रुपए नकद और 10 लाख रुपए की कीमत के 20 तोला सोने के जेवरात चोरी कर ले गए. फिलहाल चोरी हुए सामान की सूची घर का तमाम सामान संभालने के बाद पुलिस को सौंपी जाएगी. पुलिस ने चोरों की तलाश करना शुरू किया है और फिंगरप्रिंट टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगालने का काम कर रही है.

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में चोरों ने मंगलवार देर शाम एक सूने मकान को निशाना (Thieves targeted a deserted house in Jaipur) बनाते हुए लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए. मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी दिनेश शर्मा का 200 फीट रोड के पास मकान है. दिनेश मंगलवार शाम को अपने परिवार सहित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इस दौरान मकान सूना देख चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब रात 9:15 बजे दिनेश वापस अपने घर लौटे तो मकान के ताले टूटे और सामान बिखरा देख चोरी का पता चला. चोरों ने सभी कमरों के ताले और अलमारी तोड़कर जेवरात व नकदी चुराई है.

दिनेश शर्मा ने पुलिस को जो सूचना दी है उसके मुताबिक चोर अलमारी की तिजोरी में रखे तकरीबन 15 लाख रुपए नकद और 10 लाख रुपए की कीमत के 20 तोला सोने के जेवरात चोरी कर ले गए. फिलहाल चोरी हुए सामान की सूची घर का तमाम सामान संभालने के बाद पुलिस को सौंपी जाएगी. पुलिस ने चोरों की तलाश करना शुरू किया है और फिंगरप्रिंट टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगालने का काम कर रही है.

पढ़ेंः Theft Case in Jaipur: चोरों ने सूने मकानों को बनाया निशाना, चोरी के बाद छोड़ा धमकी भरा पत्र

Last Updated : Mar 15, 2022, 11:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.