ETV Bharat / state

बाबा श्याम के दर भक्तों का रैला, लखदातार का जन्मदिन मनाने के लिए खाटू नगरी में जुटे श्रद्धालु - KHATU SHYAM BABA BIRTHDAY

खाटूश्यामजी में श्यामबाबा का जन्मोत्सव देवउठनी एकादशी को मनाया जाता है. इसे मनाने के लिए बाबा के दर पर भक्तों की भीड़ जुटने लगी है.

Khatu Shyam Baba Birthday
खाटूश्यामजी में श्यामबाबा का जन्मोत्सव (Photo ETV Bharat Sikar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 11:22 AM IST

सीकर: खाटूश्यामजी श्याम बाबा का जन्म दिन मनाने को लेकर भक्तों में चाव चढ़ गया है. बाबा का जन्मदिन देवउठनी एकादशी को मनाया जाता है. खाटूनगरी में एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने मंदिर के सिंहद्वार को आकर्षक रूप से सजाया है. कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि इस सजावट के लिए विशेष कारीगर बुलाए गए हैं. कमेटी के मंत्री पृथ्वी सिंह चौहान ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे आतिशबाजी के बजाय दीप जलाकर बाबा का जन्मदिन मनाएं. कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि बाबा श्याम की नगरी के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए मंदिर कमेटी और पुलिस प्रशासन ने जन्मोत्सव पर आने वाले श्याम भक्तों से आतिशबाजी नहीं करने की अपील की है.

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम: थाना प्रभारी राजाराम लेघा ने बताया कि आतिशबाजी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इधर, पुलिस व प्रशासन भी व्यवस्थाओं पर नजर रखे हैं. श्याम दरबार में फाल्गुन मेले के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा मेला है.

पढ़ें: रींगस-खाटूश्यामजी नई रेल लाइन से धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, उत्तर पश्चिम रेलवे का 98% विद्युतीकरण कार्य पूर्ण

पुजारियों में आक्रोश भी: श्याम जन्मोत्सव मेले पर प्रशासन की ओर से श्याम महिला कुंड में श्याम भक्तों के लिए प्रवेश बंद करने पर कुंड के पुजारियों में आक्रोश है. पुजारियों का कहना है कि श्यामकुंड सदियों से श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र रहा है. प्रशासन ने इसे बंद कर उनकी आस्था पर गहरा आघात किया है. रास्ता बंद होने से व्यापार भी प्रभावित हुआ है. पुजारियों व व्यापारियों ने प्रशासन से कुंड को आम दर्शनार्थ खोलने की मांग की है.

रंगीन रोशनी से सजी श्यामनगरी: जन्मोत्सव को लेकर धर्मशालाओं, होटल व गेस्ट हाउस को दिवाली की तरह सजाया गया है. चारों तरफ रोशनी की सजावट की गई है. गुब्बारे और फूल मालाओं से भी मंदिर प्रांगण को सजाया गया है.

दुकानों पर सजे केक: श्याम जन्मोत्सव पर खाटूधाम के सभी प्रसाद एवं मिठाइयों की दुकानों पर अनेक डिजाइनों के केक बिकने के लिए सजे हुए हैं. श्रद्धालु इन्हें खरीदकर बाबा के दरबार में इसका भोग लगाते हैं. कुछ श्रद्धालु अपने शहरों से केक लेकर भी आते हैं. इस विशेष पर्व पर करीब 100 क्विंटल से भी अधिक का केक श्याम भक्तों द्वारा काटा जाता है.

सीकर: खाटूश्यामजी श्याम बाबा का जन्म दिन मनाने को लेकर भक्तों में चाव चढ़ गया है. बाबा का जन्मदिन देवउठनी एकादशी को मनाया जाता है. खाटूनगरी में एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने मंदिर के सिंहद्वार को आकर्षक रूप से सजाया है. कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि इस सजावट के लिए विशेष कारीगर बुलाए गए हैं. कमेटी के मंत्री पृथ्वी सिंह चौहान ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे आतिशबाजी के बजाय दीप जलाकर बाबा का जन्मदिन मनाएं. कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि बाबा श्याम की नगरी के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए मंदिर कमेटी और पुलिस प्रशासन ने जन्मोत्सव पर आने वाले श्याम भक्तों से आतिशबाजी नहीं करने की अपील की है.

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम: थाना प्रभारी राजाराम लेघा ने बताया कि आतिशबाजी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इधर, पुलिस व प्रशासन भी व्यवस्थाओं पर नजर रखे हैं. श्याम दरबार में फाल्गुन मेले के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा मेला है.

पढ़ें: रींगस-खाटूश्यामजी नई रेल लाइन से धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, उत्तर पश्चिम रेलवे का 98% विद्युतीकरण कार्य पूर्ण

पुजारियों में आक्रोश भी: श्याम जन्मोत्सव मेले पर प्रशासन की ओर से श्याम महिला कुंड में श्याम भक्तों के लिए प्रवेश बंद करने पर कुंड के पुजारियों में आक्रोश है. पुजारियों का कहना है कि श्यामकुंड सदियों से श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र रहा है. प्रशासन ने इसे बंद कर उनकी आस्था पर गहरा आघात किया है. रास्ता बंद होने से व्यापार भी प्रभावित हुआ है. पुजारियों व व्यापारियों ने प्रशासन से कुंड को आम दर्शनार्थ खोलने की मांग की है.

रंगीन रोशनी से सजी श्यामनगरी: जन्मोत्सव को लेकर धर्मशालाओं, होटल व गेस्ट हाउस को दिवाली की तरह सजाया गया है. चारों तरफ रोशनी की सजावट की गई है. गुब्बारे और फूल मालाओं से भी मंदिर प्रांगण को सजाया गया है.

दुकानों पर सजे केक: श्याम जन्मोत्सव पर खाटूधाम के सभी प्रसाद एवं मिठाइयों की दुकानों पर अनेक डिजाइनों के केक बिकने के लिए सजे हुए हैं. श्रद्धालु इन्हें खरीदकर बाबा के दरबार में इसका भोग लगाते हैं. कुछ श्रद्धालु अपने शहरों से केक लेकर भी आते हैं. इस विशेष पर्व पर करीब 100 क्विंटल से भी अधिक का केक श्याम भक्तों द्वारा काटा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.