ETV Bharat / city

जयपुर की लुटेरी गैंग ने वृद्धा को बनाया निशाना, पलक झपकते ही बैग से ले उड़े रुपए 5 लाख!

जयपुर में महिलाओं की लुटेरी गैंग (Looteri Gang) ने शातिर अंदाज में एक वृद्धा के अपने घर के सपने को चूर-चूर कर दिया. इस महिला गैंग ने ई रिक्शा सवार वृद्धा के पर्स से 5 लाख रुपए उड़ा लिए.

looteri gang
जयपुर की लुटेरी गैंग ने वृद्धा को बनाया निशाना
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 2:07 PM IST

जयपुर: राजधानी जयपुर में इन दिनों परकोटे में महिलाओं की एक ऐसी गैंग सक्रिय है जो ई-रिक्शा में बैठे लोगों को निशाना बनाती है. उनके पर्स और बैग पर नजर रखती है और पलक झपकते ही अपनी बदनीयती को अंजाम दे देती है. पीड़ित महिला ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है.

भीलवाड़ा पुलिस और CID की संयुक्त कार्रवाई, 6 लाख का गांजा जब्त...4 तस्कर गिरफ्तार

ये है मामला

गैंग की शातिर महिला सदस्यों ने कोतवाली थाना इलाके की 55 वर्षीय महिला, तारा सोनी के हैण्डबैग पर हाथ साफ किया. पुलिस के मुताबिक अपनी बेटी और दोहिते के साथ महिला झोटवाड़ा में एक मकान खरीदने जा रही थीं. वो रिक्शे में सवार होकर रामगंज बाजार से झोटवाड़ा के लिए रवाना हुईं. इस दौरान छोटी चौपड़ पर ई-रिक्शा में दो महिलाएं भी आकर बैठ गई दो चांदपोल गेट के बाहर ई-रिक्शा से उतर गईं.

तारा सोनी जब अपनी बेटी और दोहिते के साथ झोटवाड़ा में मकान खरीदने के लिए ब्रोकर के ऑफिस में पहुंची तो रुपए देने के लिए पर्स खोला. उनके होश तब फाख्ता हो गए जब पर्स में चीरा लगा देखा और 5 लाख रुपए गायब दिखे.

ऐसे करती हैं चोरी

जानकारी के मुताबिक ये गैंग साथी सवारों को पता ही नहीं चलने देतीं और उनके बैग में चीरा लगाकर नकदी व जेवरात चुरा लेती हैं. गैंग की महिला सदस्य बीते कुछ दिनों में आधा दर्जन से भी अधिक वारदातों को अंजाम दे चुकी है. लेकिन पुलिस अब तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है और ना ही अब तक शातिर महिलाओं का कोई सुराग जुटा सकी है.

अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पीड़ित महिला ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. बताया जा रहा है कि उन महिलाओं के साथ एक बच्चा भी था. अब पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है. पुलिस छोटी चौपड़ से लेकर चांदपोल गेट तक लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है.

जयपुर: राजधानी जयपुर में इन दिनों परकोटे में महिलाओं की एक ऐसी गैंग सक्रिय है जो ई-रिक्शा में बैठे लोगों को निशाना बनाती है. उनके पर्स और बैग पर नजर रखती है और पलक झपकते ही अपनी बदनीयती को अंजाम दे देती है. पीड़ित महिला ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है.

भीलवाड़ा पुलिस और CID की संयुक्त कार्रवाई, 6 लाख का गांजा जब्त...4 तस्कर गिरफ्तार

ये है मामला

गैंग की शातिर महिला सदस्यों ने कोतवाली थाना इलाके की 55 वर्षीय महिला, तारा सोनी के हैण्डबैग पर हाथ साफ किया. पुलिस के मुताबिक अपनी बेटी और दोहिते के साथ महिला झोटवाड़ा में एक मकान खरीदने जा रही थीं. वो रिक्शे में सवार होकर रामगंज बाजार से झोटवाड़ा के लिए रवाना हुईं. इस दौरान छोटी चौपड़ पर ई-रिक्शा में दो महिलाएं भी आकर बैठ गई दो चांदपोल गेट के बाहर ई-रिक्शा से उतर गईं.

तारा सोनी जब अपनी बेटी और दोहिते के साथ झोटवाड़ा में मकान खरीदने के लिए ब्रोकर के ऑफिस में पहुंची तो रुपए देने के लिए पर्स खोला. उनके होश तब फाख्ता हो गए जब पर्स में चीरा लगा देखा और 5 लाख रुपए गायब दिखे.

ऐसे करती हैं चोरी

जानकारी के मुताबिक ये गैंग साथी सवारों को पता ही नहीं चलने देतीं और उनके बैग में चीरा लगाकर नकदी व जेवरात चुरा लेती हैं. गैंग की महिला सदस्य बीते कुछ दिनों में आधा दर्जन से भी अधिक वारदातों को अंजाम दे चुकी है. लेकिन पुलिस अब तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है और ना ही अब तक शातिर महिलाओं का कोई सुराग जुटा सकी है.

अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पीड़ित महिला ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. बताया जा रहा है कि उन महिलाओं के साथ एक बच्चा भी था. अब पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है. पुलिस छोटी चौपड़ से लेकर चांदपोल गेट तक लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.