ETV Bharat / city

Theft cases in Jaipur: पुराने मकान को डॉग्स के भरोसे छोड़ नए घर में गया था परिवार, पीछे से चोरों ने लाखों के जेवरात पर हाथ किया साफ - Thieves feed dogs and stolen ornaments in Jaipur

कानोता थाना इलाके में चोरों ने गार्ड डॉग्स को खाना खिलाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात में चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के जेवरात चुरा (Thieves stolen jewellery in Jaipur) लिए. घर का सामान भी साथ ले गए. मकान मालिक अपने पुराने घर को डॉग्स के हवाले कर नए घर में गए हुए थे.

Theft cases in Jaipur
चोरों ने पीछे से कर दिया घर साफ, 11 लाख के जेवर चोरी
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 3:11 PM IST

जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. परिवार के लोग दो गार्ड डॉग के हवाले घर को छोड़कर नए घर में गए थे. पीछे से चोरों ने पूरा घर साफ कर दिया. चोरों ने घर की रखवाली कर रहे डॉग्स को खाना खिलाकर छत पर सुला दिया. चोर करीब 11 लाख रुपए के जेवर चोरी कर ले (Thieves feed dogs and stolen ornaments in Jaipur) गए. अगली सुबह डॉग्स छत पर सोते मिले, तो मकान मालिक ने गुस्से में कुत्तों को भी पीट दिया.

जानकारी के मुताबिक घर में मकान मालिक ने दो डॉग्स रखे हुए थे. दो डॉग्स के होने के बावजूद भी चोरों ने आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. करीब 11 लाख रुपए से ज्यादा के जेवर और नगदी लेकर चोर फरार हो गए. जब मालिक घर पर पहुंचा तो डॉग्स सोते हुए मिले. चोरी की वारदात का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

पढ़ें: रेहना वाली माता मंदिर में चोरी, अज्ञात चोरों ने खजाने से 1 लाख 94 हज़ार रुपए किए पार

पुलिस के मुताबिक कानोता थाना इलाके में गायत्री ग्रीन सिटी में पीड़ित महिला चांदनी देवी अपने पति राजूराम और परिवार के साथ नए घर में गए हुए थे. घर में दो गार्ड डॉग खुले छोड़ दिए थे, ताकि चोर घर में नहीं घुस सके. लेकिन चोर घर में घुस गए और दोनों डॉग्स को खिला पिलाकर छत पर सुला दिया और छत का दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद चोरों ने घर को साफ कर दिया. चोरों सोने के कंगन, सोने का हार, मंगलसूत्र, अंगूठियां, चैन, लॉकेट समेत अन्य जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए. चोरों ने घर का सामान भी चोरी कर लिया, जिसमें एलईडी और अन्य सामान शामिल थे. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश कर रही है.

पढ़ें: Begun Widow Loot Case : बेगूं में विधवा महिला के साथ लूट की वारदात का खुलासा, देवर ही निकला सूत्रधार...4 गिरफ्तार

परिवार अस्पताल में था और पीछे से चोरों ने किया हाथ साफ : मुहाना थाना इलाके में भी चोरी की एक वारदात सामने आई है. परिवार अस्पताल में गया हुआ था और पीछे से चोरों ने हाथ साफ कर दिया. पीड़ित की पत्नी महिला चिकित्सालय में भर्ती थी, जहां उसकी डिलीवरी हुई थी. परिवार के लोग अस्पताल में थे. रात के समय पीछे से चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी हो गए.

जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. परिवार के लोग दो गार्ड डॉग के हवाले घर को छोड़कर नए घर में गए थे. पीछे से चोरों ने पूरा घर साफ कर दिया. चोरों ने घर की रखवाली कर रहे डॉग्स को खाना खिलाकर छत पर सुला दिया. चोर करीब 11 लाख रुपए के जेवर चोरी कर ले (Thieves feed dogs and stolen ornaments in Jaipur) गए. अगली सुबह डॉग्स छत पर सोते मिले, तो मकान मालिक ने गुस्से में कुत्तों को भी पीट दिया.

जानकारी के मुताबिक घर में मकान मालिक ने दो डॉग्स रखे हुए थे. दो डॉग्स के होने के बावजूद भी चोरों ने आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. करीब 11 लाख रुपए से ज्यादा के जेवर और नगदी लेकर चोर फरार हो गए. जब मालिक घर पर पहुंचा तो डॉग्स सोते हुए मिले. चोरी की वारदात का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

पढ़ें: रेहना वाली माता मंदिर में चोरी, अज्ञात चोरों ने खजाने से 1 लाख 94 हज़ार रुपए किए पार

पुलिस के मुताबिक कानोता थाना इलाके में गायत्री ग्रीन सिटी में पीड़ित महिला चांदनी देवी अपने पति राजूराम और परिवार के साथ नए घर में गए हुए थे. घर में दो गार्ड डॉग खुले छोड़ दिए थे, ताकि चोर घर में नहीं घुस सके. लेकिन चोर घर में घुस गए और दोनों डॉग्स को खिला पिलाकर छत पर सुला दिया और छत का दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद चोरों ने घर को साफ कर दिया. चोरों सोने के कंगन, सोने का हार, मंगलसूत्र, अंगूठियां, चैन, लॉकेट समेत अन्य जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए. चोरों ने घर का सामान भी चोरी कर लिया, जिसमें एलईडी और अन्य सामान शामिल थे. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश कर रही है.

पढ़ें: Begun Widow Loot Case : बेगूं में विधवा महिला के साथ लूट की वारदात का खुलासा, देवर ही निकला सूत्रधार...4 गिरफ्तार

परिवार अस्पताल में था और पीछे से चोरों ने किया हाथ साफ : मुहाना थाना इलाके में भी चोरी की एक वारदात सामने आई है. परिवार अस्पताल में गया हुआ था और पीछे से चोरों ने हाथ साफ कर दिया. पीड़ित की पत्नी महिला चिकित्सालय में भर्ती थी, जहां उसकी डिलीवरी हुई थी. परिवार के लोग अस्पताल में थे. रात के समय पीछे से चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.