जयपुर. राजधानी में बदमाश रोज नए-नए तरीकों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर में वाहनों को टक्कर मारने या फिर बातों में उलझा कर कार से नकदी और सामान चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. शहर में कई जगह पर ऐसी वारदातें सामने आने के बाद अब पुलिस ने आमजन से जागरूक होने की अपील की है.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: युवक की हत्या के मामले में पुलिस का खुलासा, नाबालिग पत्नी को किया निरुद्ध
जयपुर में पिछले दिनों ऐसी वारदातें सामने आई हैं जहां पर बदमाश पहले चलती गाड़ी को रोककर उनका ध्यान भटकाते हैं और टक्कर मारने की बात कहकर झगड़ा करते हैं. इतने में गिरोह के दूसरे सदस्य कार के दूसरे गेट से सामान पार कर लेते हैं. माणक चौक थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इन दिनों ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो वाहनों को टक्कर मारने या फिर कार चालक से झगड़ा करते हैं और उनके दूसरे साथी कार में रखी नकदी, मोबाइल या फिर अन्य सामान चोरी कर लेते हैं.
पुलिस लोगों को ऐसी वारदातों के लिए जागरूक कर रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई राहगीर आपको रोककर बातों में उलझाता है तो आपको अपनी गाड़ी के कांच और दरवाजे बंद रखने चाहिए. किसी कारण से गाड़ी से बाहर निकलना हो तो भी गाड़ी को लॉक करके ही बाहर निकले. पुलिस इस तरह के कई मामलों की जांच कर रही है.