ETV Bharat / city

सावधान: जयपुर में गाड़ी को टक्कर मारकर ड्राइवर को बातों में उलझाकर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय - theft from drivers in jaipur

जयपुर में इन दिनों एक ऐसा चोर गिरोह सक्रिय है जो गाड़ियों को टक्कर मारता है फिर उसके ड्राइवर से उलझ जाता है. इतने में गैंग के दूसरे सदस्य गाड़ी में रखे कैश और दूसरे सामान को चोरी कर लेते हैं. पुलिस ने आम लोगों से ऐसे गिरोह से सावधान रहने की अपील की है.

theft in jaipur,  theft from drivers in jaipur
जयपुर में गाड़ी को टक्कर मारने और फिर बातों में उलझाकर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 3:16 PM IST

जयपुर. राजधानी में बदमाश रोज नए-नए तरीकों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर में वाहनों को टक्कर मारने या फिर बातों में उलझा कर कार से नकदी और सामान चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. शहर में कई जगह पर ऐसी वारदातें सामने आने के बाद अब पुलिस ने आमजन से जागरूक होने की अपील की है.

जयपुर में शातिर चोर गिरोह से सावधान

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: युवक की हत्या के मामले में पुलिस का खुलासा, नाबालिग पत्नी को किया निरुद्ध

जयपुर में पिछले दिनों ऐसी वारदातें सामने आई हैं जहां पर बदमाश पहले चलती गाड़ी को रोककर उनका ध्यान भटकाते हैं और टक्कर मारने की बात कहकर झगड़ा करते हैं. इतने में गिरोह के दूसरे सदस्य कार के दूसरे गेट से सामान पार कर लेते हैं. माणक चौक थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इन दिनों ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो वाहनों को टक्कर मारने या फिर कार चालक से झगड़ा करते हैं और उनके दूसरे साथी कार में रखी नकदी, मोबाइल या फिर अन्य सामान चोरी कर लेते हैं.

पुलिस लोगों को ऐसी वारदातों के लिए जागरूक कर रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई राहगीर आपको रोककर बातों में उलझाता है तो आपको अपनी गाड़ी के कांच और दरवाजे बंद रखने चाहिए. किसी कारण से गाड़ी से बाहर निकलना हो तो भी गाड़ी को लॉक करके ही बाहर निकले. पुलिस इस तरह के कई मामलों की जांच कर रही है.

जयपुर. राजधानी में बदमाश रोज नए-नए तरीकों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर में वाहनों को टक्कर मारने या फिर बातों में उलझा कर कार से नकदी और सामान चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. शहर में कई जगह पर ऐसी वारदातें सामने आने के बाद अब पुलिस ने आमजन से जागरूक होने की अपील की है.

जयपुर में शातिर चोर गिरोह से सावधान

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: युवक की हत्या के मामले में पुलिस का खुलासा, नाबालिग पत्नी को किया निरुद्ध

जयपुर में पिछले दिनों ऐसी वारदातें सामने आई हैं जहां पर बदमाश पहले चलती गाड़ी को रोककर उनका ध्यान भटकाते हैं और टक्कर मारने की बात कहकर झगड़ा करते हैं. इतने में गिरोह के दूसरे सदस्य कार के दूसरे गेट से सामान पार कर लेते हैं. माणक चौक थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इन दिनों ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो वाहनों को टक्कर मारने या फिर कार चालक से झगड़ा करते हैं और उनके दूसरे साथी कार में रखी नकदी, मोबाइल या फिर अन्य सामान चोरी कर लेते हैं.

पुलिस लोगों को ऐसी वारदातों के लिए जागरूक कर रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई राहगीर आपको रोककर बातों में उलझाता है तो आपको अपनी गाड़ी के कांच और दरवाजे बंद रखने चाहिए. किसी कारण से गाड़ी से बाहर निकलना हो तो भी गाड़ी को लॉक करके ही बाहर निकले. पुलिस इस तरह के कई मामलों की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.