जयपुर. शहर में बढ़ती चोरी और नकबजनी की वारदातों को लेकर जयपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. राजधानी जयपुर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में 2 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में एक प्रधान और एक प्रधान पति है. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश चंद्रभान और हरीश चंद्र हैं.
पुलिस गिरफ्त में आए इन शातिर नकबजनों ने राजधानी में ही कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है. पुलिस ने इस नकबजन गिरोह से नकदी और ज्वैलरी समेत अन्य सामान बरामद कर कई वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह से 90 हजार रूपए की नकदी, सोने- चांदी की ज्वैलरी और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस की मानें तो इस गिरोह ने राजस्थान और दिल्ली सहित अन्य कई राज्यों में करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरी और नकबजनी की वारदातें कबूली हैं. पुलिस गिरफ्त में आए इस शातिर नकबजन गिरोह का सरगना चंद्रभान है. ये आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले उत्तरप्रदेश से जयपुर पहुंचते हैं. दिन में स्कूटी पर घूमकर सूने मकानों और फ्लैटों को चिन्हित कर देर रात को वारदात को अंजाम दे फरार हो जाते हैं.
पढ़ें- लाल चंदन की तस्करी के मामले में ईडी ने 1.44 करोड़ की संपत्तियां की अटैच
पुलिस गिरफ्त में आया एक आरोपी उत्तरप्रदेश में ग्राम प्रधान और एक प्रधान पति है. जो अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर जयपुर में कई जगहों पर चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे. इस गिरोह ने अकेले जयपुर में ही करीब आधा दर्जन नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है. आरोपी चोरी का सामान उत्तर प्रदेश ले जाकर बेच देते थे, इसके बारे में भी पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी किराए पर स्कूटी और मोटरसाइकिल लेकर वारदातों को अंजाम देते थे. राजधानी जयपुर में लगातार हो रही नकबजनी की वारदातोें को लेकर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है. इसी के चलते जवाहर नगर थाना पुलिस ने ऐसे ही नकबजन गिरोह का भंडाफोड करते हुए 2 शातिर नकबजनों को बदमाशों को गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि इन बदमाशों से पूछताछ के बाद कई और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
कार्रवाई को लेकर डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि यह आरोपी नकबजन की वारदात को अंजाम देने से पहले इलाके में रैकी करते थे. उसके बाद यह वारदात करते थे। ज्यादातर यह सूने मकानों को अपना निशाना बनाते थे. कुछ दिन पूर्व एक घर से जेवरात और नकदी चोरी होने का मामला थाने में दर्ज हुआ था. जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुये इस पर कार्रवाई करना शुरू किया. पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें इनका दुपहिया वाहन नजर आया और उसके नम्बर के आधार पर इन तक पहुंचे. पकड़े गये आरोपियों से जेवरात और नकदी बरामद कर ली गई है.