जयपुर. राजधानी के शूटर्स ने अपनी काबिलियत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. जगतपुरा स्थित शूटिंग रेंज पर अभ्यास करने वाले इन खिलाड़ियों ने देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी राजस्थान का परचम लहराया है और शूटिंग प्रतियोगिताओं में कई मेडल अपने नाम भी किए हैं. यहां तक कि आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए भी जयपुर के शूटर दिव्यांश पवार ने क्वालीफाई किया है.
जयपुर के जगतपुरा स्थित शूटिंग रेंज ने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिए हैं. यहां से निकलने वाले खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल्स पर निशाने लगाए हैं. शूटिंग रेंज पर अभ्यास करने वाली दर्शना राठौड़ का कहना है कि बीते कुछ सालों से वे शूटिंग रेंज पर अभ्यास कर रही हैं और हाल ही में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में 50 में से 50 का स्कोर करके उन्होंने रिकॉर्ड भी बनाया. इसके अलावा हाल ही में आयोजित वर्ल्ड कप में भी उन्होंने काफी शानदार स्कोर किया था और टॉप स्कोरर वर्ल्ड कप की रही थी. ऐसे में दर्शना का कहना है कि 365 दिन में से 300 दिन वह शूटिंग रेंज पर अभ्यास करती हैं और आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई हैं.
देश के लिए मेडल लाना पहली प्राथमिकता
वहीं जगतपुरा शूटिंग रेंज पर अभ्यास करने वाली निशा कंवर का कहना है कि अपनी परफॉर्मेंस के चलते उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई और हाल ही में आयोजित हुए वर्ल्ड कप में काफी अच्छा स्कोर भी किया. यह उनका पहला वर्ल्ड कप था. ऐसे में निशा कंवर का कहना है कि टीम इंडिया में जगह बनाना उनका सबसे बड़ा सपना था और अब देश के लिए मेडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन करना उनके लिए पहली प्राथमिकता है.
खिलाड़ियों के लिए सरकार कर रही है बेहतर काम
वहीं शूटिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिव्यांश पवार का कहना है कि उन्होंने इसी शूटिंग रेंज पर अभ्यास किया और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल अपने नाम किए. हाल ही में दिव्यांश ने आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए भी टिकट कटवाया है और अब पूरी तरह से तैयारियों में जुट गए हैं. इस मौके पर दिव्यांश ने कहा कि हाल ही में भारत में पहली बार कोविड-19 के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय आयोजित हुआ है, जहां अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला. हाल ही में दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में दिव्यांश ने टीम इवेंट में गोल्ड पर निशाना लगाया.
पढ़ें- गांव में होली मनाने आए व्यक्ति की छत से गिरने से मौत, परिवार में मातम
वहीं राज्य सरकार की ओर से हाल ही में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा दिया गया है, जिसे लेकर दिव्यांश ने कहा कि यदि सरकार का बराबर सपोर्ट मिलता है, तो खिलाड़ियों को काफी अच्छा लगता है और सरकारी नौकरी के टॉफी के बाद अधिक से अधिक खिलाड़ी अब से लोगों के प्रति रुचि दिखाने लगेंगे.
ओलंपिक का टिकट कटवाना लक्ष्य
वहीं जयपुर के ही शूटर यशवर्धन ने कहा कि आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयारियों में जुट गए हैं और बीते साल साउथ एशियन गेम्स में उन्होंने 2 गोल्ड मेडल इंडिया के लिए जीते थे. हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया में भी अपनी जगह बनाई है. ऐसे में यशवर्धन का कहना है कि टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाना उनका लक्ष्य था, लेकिन उन्हें दुख है कि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. लेकिन इसके बाद जो ओलंपिक खेल आयोजित होंगे. उसके लिए टिकट कटवाना उनका सबसे बड़ा लक्ष्य होगा.
बीते कुछ वर्ष की बात की जाए तो जगतपुरा स्थित शूटिंग रेंज में खिलाड़ियों के लिए काफी सुविधाएं विकसित की गई हैं. हालांकि अभी भी कुछ ऐसी सुविधाएं हैं, जो खिलाड़ियों को नहीं मिल पा रही हैं. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक टारगेट शामिल हैं, लेकिन खेल मंत्री ने कुछ समय पहले दावा किया था कि जल्द ही जगतपुरा शूटिंग पर इलेक्ट्रॉनिक टारगेट खिलाड़ियों को उपलब्ध कराए जाएंगे.