ETV Bharat / city

अब प्रदेश में नहीं होगा फ्रेश वैक्सीनेशन, जिन्हें पहली डोज लगी है सिर्फ उन्हें ही लगेगी वैक्सीन की दूसरी डोज: रघु शर्मा

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:07 PM IST

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में अब फ्रेश वैक्सीनेशन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जिन्हें पहली डोज लगी है अब सिर्फ उन्हें ही कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी.

Jaipur News,  Lack of corona vaccine in rajasthan
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में अब फ्रेश वैक्सीनेशन नहीं होगा. अब सिर्फ उन्हीं लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जाएगा, जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. मंत्री ने इसके पीछे वैक्सीन की कमी का हवाला दिया है.

पढ़ें- वैक्सीनेशन कार्यक्रम में राजस्थान देशभर में पहले स्थान पर...अब तक इतनी वैक्सीन पहुंची प्रदेश में

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि देश भर में कोरोना प्रबंधन में छाप छोड़ने के बाद राजस्थान अब वैक्सीनेशन में भी अव्वल दर्जा हासिल कर चुका है. उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के 25 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि प्रदेश की मतदाता सूची के अनुसार 86 लाख 84 हजार 420 मतदाता 60 साल से अधिक की उम्र के हैं. 11 मार्च तक इनमें से 11 लाख 57 हजार 230 लोगों ने टीकाकरण करवाकर खुद को सुरक्षित किया.

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार से राजस्थान को पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन के डोज प्राप्त नहीं हुए हैं, ऐसे में फ्रेश वैक्सीनेशन नहीं हो सकेगा. उन्होंने कहा कि अब केवल उन्हीं को सेकंड डोज मिलेगा, जो एक डोज पहले लगवा चुके हैं.

जयपुर में 92 हजार से ज्यादा लोगों ने लगवाया टीका

शर्मा ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में व्यापक स्तर पर पूरे प्रोटोकाॅल के अनुसार टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है, जहां केंद्र सरकार ने 10 फीसदी वैक्सीनेशन को वेस्टेज डोज माना है. चिकित्सकों की सजगता से प्रदेश में केवल 7 फीसदी डोज ही वेस्ट की श्रेणी में आए हैं. उन्होंने बताया कि टीकाकरण में यूं तो सभी जिले बेहतरीन कार्य कर रहे हैं, लेकिन जयपुर जिले में सर्वाधिक 92 हजार से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाकर पहले पायदान पर जगह बनाई है. इसी तरह अलवर में 88 हजार से ज्यादा और नागौर में 71 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update: कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, शुक्रवार को 237 केस आए सामने

आमजन कोरोना के प्रति लापरवाही ना बरतें

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही परिवार और समाज के लिए घातक हो सकती है. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के कारण महाराष्ट्र सरकार को 21 मार्च तक लाॅकडाउन लगाना पड़ा है. राज्य में ऐसे हालात नहीं बने इसके लिए सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने कहा कि आमजन भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं और घर से बाहर निकलने से पहले मास्क लगाना बिल्कुल नहीं भूलें.

जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में अब फ्रेश वैक्सीनेशन नहीं होगा. अब सिर्फ उन्हीं लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जाएगा, जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. मंत्री ने इसके पीछे वैक्सीन की कमी का हवाला दिया है.

पढ़ें- वैक्सीनेशन कार्यक्रम में राजस्थान देशभर में पहले स्थान पर...अब तक इतनी वैक्सीन पहुंची प्रदेश में

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि देश भर में कोरोना प्रबंधन में छाप छोड़ने के बाद राजस्थान अब वैक्सीनेशन में भी अव्वल दर्जा हासिल कर चुका है. उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के 25 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि प्रदेश की मतदाता सूची के अनुसार 86 लाख 84 हजार 420 मतदाता 60 साल से अधिक की उम्र के हैं. 11 मार्च तक इनमें से 11 लाख 57 हजार 230 लोगों ने टीकाकरण करवाकर खुद को सुरक्षित किया.

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार से राजस्थान को पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन के डोज प्राप्त नहीं हुए हैं, ऐसे में फ्रेश वैक्सीनेशन नहीं हो सकेगा. उन्होंने कहा कि अब केवल उन्हीं को सेकंड डोज मिलेगा, जो एक डोज पहले लगवा चुके हैं.

जयपुर में 92 हजार से ज्यादा लोगों ने लगवाया टीका

शर्मा ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में व्यापक स्तर पर पूरे प्रोटोकाॅल के अनुसार टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है, जहां केंद्र सरकार ने 10 फीसदी वैक्सीनेशन को वेस्टेज डोज माना है. चिकित्सकों की सजगता से प्रदेश में केवल 7 फीसदी डोज ही वेस्ट की श्रेणी में आए हैं. उन्होंने बताया कि टीकाकरण में यूं तो सभी जिले बेहतरीन कार्य कर रहे हैं, लेकिन जयपुर जिले में सर्वाधिक 92 हजार से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाकर पहले पायदान पर जगह बनाई है. इसी तरह अलवर में 88 हजार से ज्यादा और नागौर में 71 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update: कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, शुक्रवार को 237 केस आए सामने

आमजन कोरोना के प्रति लापरवाही ना बरतें

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही परिवार और समाज के लिए घातक हो सकती है. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के कारण महाराष्ट्र सरकार को 21 मार्च तक लाॅकडाउन लगाना पड़ा है. राज्य में ऐसे हालात नहीं बने इसके लिए सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने कहा कि आमजन भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं और घर से बाहर निकलने से पहले मास्क लगाना बिल्कुल नहीं भूलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.