जयपुर. आगामी 31 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में महत्वपूर्ण बिल लाए जाएंगे और हमारे पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय है. यह कहना है मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी का. उन्होंने कहा कि सत्र में कृषि कानूनों को लेकर अहम चर्चा होगी.
महेश जोशी ने कहा कि जनता को राहत देने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर जो कुछ किया किया जा सकता है, उस पर चर्चा की जाएगी. भाजपा ने जिस तरह से कृषि विधेयक पारित कर कृषि कानूनों में जो परिवर्तन किए हैं, कांग्रेस इन नए कृषि कानूनों के खिलाफ है. हम हर तरीके से किसान और आम जनता के साथ हैं. आम जनता और किसान को राहत दिलाने के लिए काम करेंगे. कृषि कानून में कोई परिवर्तन करना पड़ेगा तो वह भी करेंगे.
पढ़ें- जयपुर को हैदराबाद और विधायकों को ओवैसी नहीं बनने देंगे: वासुदेव देवनानी
जोशी ने कहा कि किसानों के राहत देने के लिए कोई भी स्टैंड लेना पड़ा तो कांग्रेस सरकार उसके लिए तैयार है. जोशी से जब पूछा गया कि नगर निगम के चुनाव हैं और उसके तुरंत बाद 31 अक्टूबर को विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है, इस पर उन्होंने कहा कि हमारे पास विधानसभा सत्र की तैयारी का पूरा समय है. 29 अक्टूबर को चुनाव है और 31 अक्टूबर को विधानसभा शुरू हो रही है. हमारे पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय है.
उन्होंने कहा कि हम पूरी तैयारी के साथ सदन में जाएंगे और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सदन में पुरजोर तरीके से अपनी बात रखेंगे. बता दें, केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों में आक्रोश है और कांग्रेस भी इन कृषि कानूनों के खिलाफ है. इन कृषि कानूनों में बदलाव को लेकर ही विधानसभा सत्र बुलाया गया है. बीजेपी ने विधानसभा सत्र बुलाने का विरोध किया है. भाजपा का कहना है कि नए कृषि कानून पूरी तरह से किसानों के लिए फायदेमंद है, जबकि कांग्रेस का कहना है इससे किसानों को नुकसान होगा.