ETV Bharat / city

कृषि कानूनों के खिलाफ केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने तैयार किया मास्टर प्लान

संसद में तीनों कृषि कानूनों के पास होने के बाद पूरे देश में सियासत गर्मा गई है. अब इससे राजस्थान भी अछूता नहीं रहा. सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने जहां राजभवन तक पैदल मार्च निकालने की बात कही है, वहीं 24 सितंबर को अजय माकन कृषि कानूनों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते है.

jaipur news, etv bharat hindi news
कृषि कानूनों के खिलाफ एआईसीसी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 8:39 AM IST

जयपुर. एक ओर संसद में तीनों कृषि कानूनों को लेकर हंगामा हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इन कृषि कानूनों को लेकर जन आंदोलन की तैयारी कर ली है. राजस्थान में भी इसे लेकर आंदोलन होगा. जिसके तहत 24 सितंबर को राजस्थान कांग्रेस के महासचिव प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से रूबरू होंगे.

इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत राजस्थान के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. वहीं 25 सितंबर से 28 सितंबर तक किसी भी एक दिन प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रमुख नेता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से राजभवन तक एक विरोध मार्च निकालेंगे और यह मांग ज्ञापन के जरिए रखेंगे कि तीनों कृषि विरोधी काले कानून वापस लिए जाएं.

पढ़ेंः मुख्यमंत्री का देश के विख्यात डाॅक्टरों के साथ कोरोना जागरूकता संवाद, सीएम ने कहा- हर जीवन को बचाना हमारा कर्तव्य

वहीं 2 अक्टूबर को पूरे देश में हर विधानसभा में जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, सांसद, विधायक, मंत्री चुनाव लड़े प्रत्याशी धरना प्रदर्शन करेंगे और काले कानूनों को वापस लेने की मांग का ज्ञापन सौंपेंगे. साथ ही 10 अक्टूबर को हर राज्य में किसान सम्मेलन बुलाया जाएगा. राजस्थान में भी 10 अक्टूबर को यह किसान सम्मेलन बुलाया जाएगा.

2 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव में जाएंगे और इन किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से पूरे देश में 2 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर करवाने का अभियान होगा. हालांकि इन कार्यक्रमों का स्थान और दिन प्रदेश कांग्रेस मंगलवार को तय करेगी.

जयपुर. एक ओर संसद में तीनों कृषि कानूनों को लेकर हंगामा हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इन कृषि कानूनों को लेकर जन आंदोलन की तैयारी कर ली है. राजस्थान में भी इसे लेकर आंदोलन होगा. जिसके तहत 24 सितंबर को राजस्थान कांग्रेस के महासचिव प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से रूबरू होंगे.

इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत राजस्थान के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. वहीं 25 सितंबर से 28 सितंबर तक किसी भी एक दिन प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रमुख नेता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से राजभवन तक एक विरोध मार्च निकालेंगे और यह मांग ज्ञापन के जरिए रखेंगे कि तीनों कृषि विरोधी काले कानून वापस लिए जाएं.

पढ़ेंः मुख्यमंत्री का देश के विख्यात डाॅक्टरों के साथ कोरोना जागरूकता संवाद, सीएम ने कहा- हर जीवन को बचाना हमारा कर्तव्य

वहीं 2 अक्टूबर को पूरे देश में हर विधानसभा में जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, सांसद, विधायक, मंत्री चुनाव लड़े प्रत्याशी धरना प्रदर्शन करेंगे और काले कानूनों को वापस लेने की मांग का ज्ञापन सौंपेंगे. साथ ही 10 अक्टूबर को हर राज्य में किसान सम्मेलन बुलाया जाएगा. राजस्थान में भी 10 अक्टूबर को यह किसान सम्मेलन बुलाया जाएगा.

2 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव में जाएंगे और इन किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से पूरे देश में 2 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर करवाने का अभियान होगा. हालांकि इन कार्यक्रमों का स्थान और दिन प्रदेश कांग्रेस मंगलवार को तय करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.